Zoom का सर्वर कई देशों में एक साथ डाउन, काफी देर बाद हुआ रीस्टोर

Zoom down, zoom outage, zoom video, zoom, zoom video conferencing, zoom chat: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन के दौरान चर्चा में आये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom का सर्वर सोमवार, 24 अगस्त की शाम को काफी देर तक डाउन रहा. सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स की स्क्रीन ब्लैक हो गई थी. कई यूजर्स ने इसे लेकर फेसबुक और ट्विटर पर शिकायत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 3:27 PM

Zoom down, zoom outage, zoom video conferencing, zoom chat: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन के दौरान चर्चा में आये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom का सर्वर सोमवार, 24 अगस्त की शाम को काफी देर तक डाउन रहा. सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स की स्क्रीन ब्लैक हो गई थी. कई यूजर्स ने इसे लेकर फेसबुक और ट्विटर  पर शिकायत की.

Zoom के सर्वर डाउन होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी अमेरिका में महसूस की गई, क्योंकि जिस दौरान जूम ठप पड़ा उस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं. हालांकि अब जूम के सर्वर की इस समस्या को दूर कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की शाम लगभग 5.30 जूम का सर्वर डाउन हुआ था.

सर्वर डाउन होने की वजह से सिर्फ जूम वीडियो ठप पड़ा था. जूम वेबिनार, जूम चैट और जूम फोन ठीक ठाक काम कर रहे थे. डाउनडिटेक्टर ने भी इस आउटेज की पुष्टि की है. अधिकतर लोगों ने लॉगिन की समस्या को लेकर शिकायत की. वहीं, इस आउटेज के बाद कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जिसके बाद सेवा बहाल हो गई है.

Also Read: Zoom ऐप का क्लोन JioMeet हो गया ज्यादा सुरक्षित, जुड़े नये सिक्योरिटी फीचर्स

Next Article

Exit mobile version