5G स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung का बोलबाला, Xiaomi ओवरऑल टॉप पर

साइबर मीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान घरेलू स्मार्टफोन बाजार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शाओमी शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग दूसरे पर स्थान है.

By Agency | August 6, 2022 6:35 AM

Smartphone Sales Report: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार में सबसे आगे बनी हुई है. साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान घरेलू स्मार्टफोन बाजार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शाओमी शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग दूसरे पर स्थान है. हालांकि, 5जी स्मार्टफोन श्रेणी में सैमसंग का बोलबाला है और कंपनी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है.

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही के दौरान 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में सात प्रतिशत और सालाना आधार पर 163 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया कि सुपर प्रीमियम श्रेणी यानी 50,000 से एक लाख रुपये की कीमत वाले खंड में 78 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ ऐपल शीर्ष स्थान पर काबिज है.

Also Read: Upcoming Smartphones: अगस्त में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स, लिस्ट में OnePlus और iQOO शामिल
Also Read: Best Smartphone Under 30K: 30 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version