Aadhaar Card का पासवर्ड क्या है? ऐसे पता लगाएं

Aadhaar Card Password: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर छोटे-बड़े काम में पड़ती है. हर जगह आधार कार्ड साथ लेकर चलना संभव नहीं है, ऐसे में UIDAI ऑनलाइन ई-आधार कार्ड को डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) करने की सुविधा देता है. इस तरह जब जरूरत पड़े, आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन E Aadhaar Card डाउनलोड करने के बाद इसका PDF फाइल ओपन करने के लिए 8 अंक के पासवर्ड की जरूरत पड़ती है. ये क्या होता है? आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 1:34 PM

Aadhaar Card Password: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर छोटे-बड़े काम में पड़ती है. हर जगह आधार कार्ड साथ लेकर चलना संभव नहीं है, ऐसे में UIDAI ऑनलाइन ई-आधार कार्ड को डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) करने की सुविधा देता है. इस तरह जब जरूरत पड़े, आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन E Aadhaar Card डाउनलोड करने के बाद इसका PDF फाइल ओपन करने के लिए 8 अंक के पासवर्ड की जरूरत पड़ती है. ये क्या होता है? आइए जानें-

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के मुताबिक, अगर आप भी E Aadhaar Card Download करते हैं, तो उस डिजिटल या ई-कॉपी को खोलने के लिए हर व्यक्ति के लिए पासवर्ड अलग-अलग होता है. ऐसे में आपका पासवर्ड क्या है आप इसका पता आसानी से लगा सकते हैं.

E Aadhaar Card PDF Password जिस किसी व्यक्ति को ई-आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के लिए इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड के बारे में पता नहीं है, उनकी सुविधा के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर अच्छी तरह से उदाहरण देकर समझाया गया है.

Aadhaar card का पासवर्ड क्या है? ऐसे पता लगाएं 2
Also Read: Aadhaar Card में फोटो अच्छी नहीं लग रही, तो उसे ऐसे बदल सकते हैं आप, जानिए आसान तरीका

E Aadhaar Card PDF Password के लिए एक बात जो आपको विशेष रूप से ध्यान रखनी है वह यह है कि जब आपने नाम के पहले चार अक्षर डालें, तो उन्हें ब्लॉक लेटर्स यानी बड़े अक्षरों में लिखें. उदाहरण के लिए अगर आपका नाम MUKESH KUMAR है और आपका जन्म का वर्ष 1986 है, तो ऐसे में आपके ई-आधार कार्ड के पीडीएफ फाइल का पासवर्ड MUKE1986 होगा.

Also Read: ATM कार्ड जितना मजबूत PVC Aadhaar Card घर बैठे मंगवाएं, सिर्फ एक मोबाइल नंबर से घर भर के लिए बनवाएं आधार कार्ड

Next Article

Exit mobile version