ट्विटर ने एक नये प्राइवेसी फीचर ‘सॉफ्ट ब्लॉक’ का शुरू किया परीक्षण, …जानें क्या होगा फायदा?

Twitter, Privacy feature, Soft block : माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक नये प्राइवेसी फीचर का परीक्षण शुरू कर दिया है. इसे 'सॉफ्ट ब्लॉक' नाम दिया गया है. इस टूल की मदद से ट्विटर पर फॉलोअर्स को ब्लॉक किये बिना अवांछित फॉलोअर्स को हटाने का ऑप्शन मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 7:14 PM

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक नये प्राइवेसी फीचर का परीक्षण शुरू कर दिया है. इसे ‘सॉफ्ट ब्लॉक’ नाम दिया गया है. इस टूल की मदद से ट्विटर पर फॉलोअर्स को ब्लॉक किये बिना अवांछित फॉलोअर्स को हटाने का ऑप्शन मिलेगा.

ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट कर बताया है कि ”हम आपको खुद के फॉलोअर्स की सूची का क्यूरेटर बनाना आसान बना रहे हैं. अब इसका वेब पर परीक्षण किया जा रहा है. किसी फॉलोअर्स को ब्लॉक किये बिना उसे हटा सकते हैं.”

साथ ही फॉलोअर्स को हटाने की प्रक्रिया के बारे में बताया है कि ”एक फॉलोअर्स को हटाने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएं और ‘फॉलोअर्स’ (जिसे हटाना हो) पर क्लिक करें. फिर तीन बिंदु वाले आइकन पर क्लिक कर ‘फॉलोअर को हटाएं’ चुनें.”

मालूम हो कि पहले किसी फॉलोअर्स को सूची से हटाने के लिए ब्लॉक करना पड़ता था. अब आप बिना फॉलोअर की जानकारी के अनफॉलो करने के लिए आप सॉफ्ट ब्लॉक कर सकेंगे. लेकिन, आपके द्वारा हटाये गये फॉलोअर्स को उसकी टाइमलाइन पर अपने ट्वीट देखने के लिए फिर से फॉलो करना होगा.

गौरतलब हो कि ट्विटर ने हाल ही में दुरुपयोग के लिए संदेश भेजनेवाले अकाउंट को स्वचालित रूप से ब्लॉक करने के लिए एक एंटी-ट्रोल फीचर का परीक्षण शुरू किया था. इस सुविधा के सक्रिय करने पर ट्विटर सात दिनों के लिए अस्थायी रूप से अकाउंट को ब्लॉक कर देता है.