Tirumala Tirupati Devasthanam: तिरुपति मंदिर के नाम पर भक्तों को चूना लगानेवाली 41 फर्जी वेबसाइट्स बंद

Tirumala Tirupati Devasthanam 41 Fake Websites Shut : लोगों को ऑनलाइन ठगनेवाले अब भगवान और भक्तों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम पर चलनेवाली 41 फर्जी वेबसाइट्स पर कार्रवाई हुई है.

By Rajeev Kumar | May 6, 2023 6:05 PM

Tirumala Tirupati Devasthanam 41 Fake Websites Shut : लोगों को ऑनलाइन ठगनेवाले अब भगवान और भक्तों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम पर चलनेवाली 41 फर्जी वेबसाइट्स पर कार्रवाई हुई है. अधिकारियों ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के नाम से बनायी गई 41 फर्जी वेबसाइटों को बंद कर दिया, जिनके पेज आधिकारिक पेज से मिलते-जुलते थे.

टीटीडी के फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स बंद

पुलिस को इस संबंध में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गिरोह के शामिल होने का संदेह है. तिरुपति मामलों का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने पुलिस में फर्जी वेबसाइट को लेकर केस दर्ज कराया है. टीटीडी आईटी डिवीजन के महाप्रबंधक एलएम संदीप ने आंध्र प्रदेश प्रौद्योगिकी सेवा और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और टीटीडी के फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स को बंद करने की पहल की. रियलटाइम में नकली वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन का पता लगाने के लिए, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम उन्नत ब्रांड प्रबंधन तकनीकों का उपयोग कर रहा है.

TTD की असली वेबसाइट पर ही विजिट करें

भगवान तिरुपति के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट्स की खास बात यह भी सामने आयी कि जब कोई गूगल या इंटरनेट सर्च इंजन पर TTD या Tirumala Tirupati Devasthanam डालकर सर्च करता है, तो सबसे ऊपर यही फेक वेबसाइट्स आती थीं. इससे लोग इन्हें असली मानकर झांसे में आकर ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए पेमेंट भी कर देते थे. टीटीडी की आधिकारिक वेबसाइट के यूआरएल एड्रेस से ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले सही वेबसाइट की पुष्टि करने में सावधानी बरतना जरूरी है. भक्त टीटीडी के आधिकारिक मोबाइल ऐप – टीटीदेवास्थानम – से भी टिकट बुक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version