Tesla Model Y यूजर्स के लिए गुड न्यूज, ब्रांड का पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन भारत में शुरू, मिनटों में फुल रेंज

Tesla Charging Station: टेस्ला ने गुड़गांव में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया. 250 kW क्षमता वाले V4 चार्जर्स से मॉडल Y को 15 मिनट में 275 किमी रेंज मिलती है.

By Rajeev Kumar | December 17, 2025 6:23 PM

Tesla Charging Station: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार देने की दिशा में टेस्ला ने बड़ा कदम उठाते हुए गुड़गांव के डीएलएफ होराइजन सेंटर में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है. कंपनी का यह कदम भारतीय ईवी इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम शुरुआत माना जा रहा है.

तेजी से चार्जिंग की सुविधा, चार V4 सुपरचार्जर्स लगाये गए

होराइजन सेंटर के पार्किंग क्षेत्र में स्थापित इस स्टेशन में टेस्ला के चार अत्याधुनिक V4 सुपरचार्जर्स लगाये गए हैं. ये चार्जर 250 kW तक की अधिकतम क्षमता से चार्जिंग करते हैं, जिससे वाहन बेहद कम समय में तैयार हो जाते हैं.

Tesla Charging Station: 15 मिनट में 275 किमी की रेंज

कंपनी के अनुसार, इन सुपरचार्जर्स की मदद से टेस्ला मॉडल Y को सिर्फ 15 मिनट में लगभग 275 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज किया जा सकता है. यह तेज चार्जिंग क्षमता भारत में ईवी यूजर्स के अनुभव को काफी बेहतर बनाएगी.

टिकाऊ भविष्य की दिशा में टेस्ला की रणनीति

टेस्ला इंडिया के महाप्रबंधक शरद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी केवल कार बेचने पर नहीं, बल्कि पूरे ईवी इकोसिस्टम को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है. उनके अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में चार्जिंग नेटवर्क की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

ग्राहकों की जीवनशैली के अनुरूप चार्जिंग नेटवर्क (Tesla Charging Station)

कंपनी का कहना है कि वह भारत में ऐसा चार्जिंग नेटवर्क तैयार कर रही है जो ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों और जीवनशैली के अनुरूप हो.गुड़गांव में पहला स्टेशन इसी दिशा में शुरुआती कदम है, और आने वाले समय में अन्य शहरों में भी विस्तार की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Tesla ने उतारा सस्ता Model 3, मस्क ने BYD को टक्कर देने के लिए चली बड़ी चाल

ये भी पढ़ें: टेस्ला का स्मार्ट मूव, दो सस्ते ईवी लॉन्च कर बाजार पर फिर छा गई एलन मस्क की कंपनी