Skoda ने दिखाया दम, दोगुना से ज्यादा बढ़ी बिक्री, इस मॉडल का रहा जलवा

Skoda Sale India: साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक रहा. दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 इकाई रही...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 7:26 PM

Skoda Car Price in India: कार बनानेवाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर पहुंच गई. वर्ष 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की आपूर्ति की थी.

कंपनी ने बताया कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा. साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक रहा. दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 इकाई थी.

Also Read: 32 लाख की Audi Q3 कार 14 लाख में खरीदने का मौका, मनी बैक गारंटी और जीरो डाउन पेमेंट ऑफर भी साथ

स्कोडा ऑटो के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, महामारी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों तथा उद्योग में आपूर्ति समस्याओं के बावजूद हम सालाना बिक्री में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने में सफल रहे.

स्कोडा ऑटो के मौजूदा समय में 175 से अधिक टचप्वाइंट के साथ 100 से अधिक जगहों पर मौजूदगी है. कंपनी ने हाल ही में प्रमुख भारतीय शहरों में अतिरिक्त डीलरशिप लॉन्च की हैं. कुशाक के लॉन्च के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश की है.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Maruti Tata Hyundai ने 2021 में लॉन्च की 10 लाख रुपये से सस्ती ये कारें

Next Article

Exit mobile version