Non Chinese Smartphones: सस्ते में मिल रहे Samsung के ये दमदार स्मार्टफोन…

Samsung Z Flip, Samsung Price Cut, Samsung Galaxy Note 10 Lite, Samsung Galaxy A51, Samsung Galaxy A31, Samsung Galaxy A21s, Samsung: स्मार्टफोन बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पिछले एक हफ्ते में कई स्मार्टफोन की कीमत घटायी है. इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip से लेकर, गैलेक्सी Note 10 Lite और गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं. इसमें कंपनी के अलग-अलग रेंज वाले स्मार्टफोन्स हैं. सैमसंग के किस स्मार्टफोन पर मिल रही है कितनी छूट, आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 11:49 AM

Samsung Price Cut, Samsung Smartphone: स्मार्टफोन बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पिछले एक हफ्ते में कई स्मार्टफोन की कीमत घटायी है. इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip से लेकर, गैलेक्सी Note 10 Lite और गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं. इसमें कंपनी के अलग-अलग रेंज वाले स्मार्टफोन्स हैं. सैमसंग के किस स्मार्टफोन पर मिल रही है कितनी छूट, आइए जानें-

Galaxy Z Flip 7 हजार रुपये सस्ता

सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 7 हजार रुपये की कटौती की है. फोन की कीमत पहले 1,15,999 रुपये थी, जो अब घटकर 1,08,999 रुपये रह गई है. फोन की खासियत इसमें दिये गए दो डिस्प्ले हैं. प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच का और सेकेंडरी डिस्प्ले 1.10 इंच का है. इसमें 12MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Galaxy Note 10 Lite 4 हजार रुपये सस्ता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत 4000 हजार रुपये कम की गई है. कटौती के बाद अब फोन के 6 जीबी रैम मॉडल को 37,999 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 12MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा और 4,500mAh की बैटरी मिलती है.

Also Read: Samsung Galaxy M31s: लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, इन स्मार्टफोन्स से मुकाबला

Galaxy A सीरीज के तीन फोन हुए सस्ते

गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A31 और गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन की कीमत भी कंपनी ने घटायी है. सैमसंग Galaxy A51 के टॉप वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये घटायी गई है. अब इस फोन के 8जीबी रैम मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वहीं, Galaxy A31 की कीमत में 1000 रुपये कटौती की गई है. यह फोन अब 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी A21s के बेस मॉडल (4GB + 64GB) की कीमत 500 रुपये और टॉप मॉडल (6GB + 64GB) की कीमत 1000 रुपये घटायी गई है. फोन का बेस मॉडल अब 15,999 रुपये और टॉप मॉडल 17,499 रुपये में खरीद सकेंगे.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Next Article

Exit mobile version