Royal Enfield: जून में 43 प्रतिशत बढ़ी रॉयल एनफील्ड की बिक्री, खूब बिक रही है Classic 350 और Meteor

परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि जून महीने में उसकी कुल बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 61,407 इकाई रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 4:14 PM

Royal Enfield Sales June 2022: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में ऐलान किया है कि उसने मई के महीने में 61 हजार से ज्यादा मोटरसाइकिलों की खुदरा बिक्री की है. मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि जून महीने में उसकी कुल बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 61,407 इकाई रही. रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि उसने एक साल पहले की इसी अवधि में कुल 43,048 इकाइयां बेची थीं.

निर्यात 54 प्रतिशत बढ़ा

परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड की जून में घरेलू बिक्री 50,265 इकाइयों की रही जो जून 2021 में 35,815 इकाई थी. इस तरह घरेलू बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बयान के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड का निर्यात 54 प्रतिशत बढ़कर 11,142 इकाई हो गया जो पिछले साल इसी महीने में यह 7,233 इकाई था. (इनपुट – भाषा)

Also Read: Royal Enfield Meteor 350 का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानें बाइक से जुड़ी सभी डीटेल्स
क्लासिक 350 भारत में सबसे लोकप्रिय मॉडल

क्लासिक 350 भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का सबसे लोकप्रिय मॉडल है. इसे 2021 में एक न्यू जेनेरशन अपडेट भी मिला है. इसे मीटियॉर 350 मोटरसाइकिल से लिये गए एक नये इंजन और प्लैटफॉर्म के साथ अपडेट किया गया था. रॉयल एनफील्ड ने भी हाल ही में क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 बाइक को मलयेशिया के बाजार में लॉन्च किया है. (इनपुट – भाषा)

Next Article

Exit mobile version