POCO F4 5G भारत में हुआ लॉन्च, कंपनी दे रही 4,000 रुपये तक बचाने का मौका

Poco F4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसके इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 4,000 रुपये तक की छूट देने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 7:47 AM

Poco F4 5G: Poco ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड रेंज स्मार्टफोन केटेगरी में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को भले ही लॉन्च कर दिया गया है लेकिन आप इस स्मार्टफोन को 27 जून से Flipkart पर खरीद सकेंगे. अगर आप अपने लिए एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.

Poco F4 स्पेसिफिकेशन

Poco ने अपंने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है. इसके डिस्प्ले की अगर और खासियतों की बात करें तो यह एक 360Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और साथ ही इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेसभी दी गयी है. आप इस स्मार्टफोन को बिना किसी परेशानी कड़ी धूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विज़न और HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. अगर हम इसके प्रॉसेसर पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 870 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल प्रॉसेसर है. इसके स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 3 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें आपको 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाती है. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. बैटरी के लिहाज से भी यह एक अच्छा ऑप्शन है. Poco F4 में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है और यह 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है.

Also Read: Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ ये खूबियां भी हैं खास
Poco F4 5G कीमत

इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को आप 23,999 में, 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 में और इसके 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में कुछ इंट्रोडक्टरी ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को HDFC कार्ड की मदद से खरीदते हैं तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा और साथ ही इस स्मार्टफोन पर कंपनी 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में आप कुल 4,000 रुपये तक बचा सकेंगे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version