Nissan Car Sale: निसान डैटसन कारों की बिक्री बढ़कर हुई दोगुनी, 2022 से क्या हैं उम्मीदें?

2021 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए चुनौतियों भरा रहा. इस दौरान सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज और कोरोना प्रतिबंधों ने वाहनों की सेल को काफी प्रभावित किया. हालांकि इसके बावजूद निसान मोटर इंडियाकी सेल में काफी इजाफा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 8:23 PM

Nissan Datsun Car Price in India: साल 2021 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए चुनौतियों भरा रहा. इस दौरान सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज और कोरोना प्रतिबंधों ने वाहनों की सेल को काफी प्रभावित किया. हालांकि इसके बावजूद निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की सेल में काफी इजाफा हुआ है.

निसान मोटर इंडिया की दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डैटसन बेचती है. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,159 वाहन बेचे थे.

Also Read: Skoda ने दिखाया दम, दोगुना से ज्यादा बढ़ी बिक्री, इस मॉडल का रहा जलवा

निसान मोटर इंडिया ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 27,965 इकाई रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,609 इकाई रही थी. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, निसान ने कोविड-19 की चुनौती और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कुल मिलाकर 323 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

बताते चलें कि बीता साल पूरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. मार्केट के जानकारों की मानें, तो 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी. बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन, ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी और साथ में इनपुट मैटेरियल की कॉस्ट बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति (Inflation) का जोखिम ऑटो सेक्टर के लिए चुनौती भरा रहेगा.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Maruti Tata Hyundai ने 2021 में लॉन्च की 10 लाख रुपये से सस्ती ये कारें

Next Article

Exit mobile version