Realme ने 10 सेकेंड में बेच डाले 113 करोड़ रुपये से ज्यादा के GT Neo स्मार्टफोन

Realme GT Neo, New Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Realme ने हाल ही में अपना नया फोन Realme GT Neo को अपने लोकल बाजार चीन में सेल के लिए उतारा. रियलमी के इस फोन को यूजर्स की तरफ से जबर्दस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. इस फोन की पहली सेल में मात्र 10 सेकेंड में 100 मिलियन युआन (लगभग 113 करोड़ रुपये) से ज्यादा के फोन की बिक्री हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 5:22 PM

Realme GT Neo, New Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Realme ने हाल ही में अपना नया फोन Realme GT Neo को अपने लोकल बाजार चीन में सेल के लिए उतारा. रियलमी के इस फोन को यूजर्स की तरफ से जबर्दस्त रिस्पॉन्स भी मिला है. इस फोन की पहली सेल में मात्र 10 सेकेंड में 100 मिलियन युआन (लगभग 113 करोड़ रुपये) से ज्यादा के फोन की बिक्री हो गई.

रियलमी ने इस फोन को तीन वेरिएंट 6+128GB, 8+128GB और 12+256GB में लॉन्च किया है. कीमत की बात करें, तो इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 20 हजार रुपये) है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 2399 युआन (लगभग 27 हजार रुपये) है. पहली सेल के तहत कंपनी टॉप एंड वेरिएंट वाले फोन पर 100 युआन (लगभग 1100 रुपये) की छूट दे रही है.

Realme GT Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो रियलमी के इस नये फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इसकी टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन की स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इस फोन में मीडियाटेक MT6893 डाइमेंसिटी 1200SoC प्रोसेसर दिया गया है.

Also Read: Realme X7 Pro Ultra: 12GB रैम, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन

Realme का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में 12 जीबी तक का रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल मोड 5G, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट मिलता है. इस फोन में VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाती है.

कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन में पावर के लिए 4500mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जो 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी का यह दावा है कि मात्र 16 मिनट में इसकी बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी.

Also Read: Realme X7 Pro 5G सहित इन 8 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे बचायें अपने पैसे

Next Article

Exit mobile version