दिव्यांगजनों को सरकार का तोहफा, गाड़ी को कस्टमाइज कराना होगा आसान, पढ़ें पूरी खबर

Proposal for facility of change of vehicles through temporary registration for Divyang - सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिव्यांगजनों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत अब दिव्यांगजन अस्थायी पंजीकरण के बाद पूरी तरह से निर्मित वाहन में अपनी सुविधा के अनुसार बदलाव करा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 7:20 PM

MoRTH Draft Notification for Divyangjan Adapted Vehicles: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिव्यांगजनों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत अब दिव्यांगजन अस्थायी पंजीकरण के बाद पूरी तरह से निर्मित वाहन में अपनी सुविधा के अनुसार बदलाव करा सकेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने दिव्यांग जनों को मोटर वाहन खरीदने देने के लिए अस्थायी पंजीकरण के माध्यम से पूरी तरह से निर्मित वाहनों को उनके लिए अनुकूल बनाने का प्रस्ताव दिया है.

दिव्यांगजनों को आने-जाने में सक्षम बनाने के लिए उनकी जरूरतों के हिसाब से अक्सर मोटर वाहन को बदलना पड़ता है. फिलहाल वाहन में ऐसा बदलाव या तो वाहन के पंजीकरण से पहले उसके विनिर्माता द्वारा या अधिकृत विक्रेता द्वारा किया जा सकता है. इसे पंजीकरण प्राधिकरण से अनुमति के आधार पर वाहन पंजीकरण के बाद भी किया जा सकता है.

Also Read: वाहनों में चालक की बगलवाली सीट के लिए अनिवार्य होगा एयरबैग, MORTH मंत्रालय ने दिया प्रस्ताव

मंत्रालय ने बताया, इस प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से मोटर वाहन में बदलाव करने के लिए अस्थायी पंजीकरण देने के लिए एमओआरटीएच ने नियम 53ए और 53बी में संशोधन का प्रस्ताव दिया है. हितधारक अधिसूचना के मसौदे पर 30 दिन में टिप्पणी दे सकते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Nitin Gadkari का सड़क सुरक्षा पर बड़ा ऐलान, कार कंपनियों को इस दिन से देने होंगे 6 एयरबैग

Next Article

Exit mobile version