348 Apps Banned: केंद्र सरकार ने बैन किये सैकड़ों मोबाइल ऐप्स, देश के बाहर भेज रहे थे यूजर्स का डेटा

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 348 ऐप्लीकेशन को ब्लॉक कर दिया है, जो यूजर्स का डेटा देश के बाहर भेज रहे थे. इस तरह के डेटा प्रसारण भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और राज्य की सुरक्षा का उल्लंघन करते हैं.

By Agency | August 3, 2022 3:02 PM

348 Apps Banned: सरकार ने बुधवार को बताया कि चीन एवं दूसरे देशों द्वारा विकसित ऐसे 348 मोबाइल ऐप की पहचान की गयी है और उन्हें प्रतिबंधित किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं की जानकारी एकत्र कर रहे थे और देश के बाहर स्थित सर्वरों को अनधिकृत तरीके से भेज रहे थे.

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में रोडमल नागर के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. सदस्य ने पूछा था कि क्या सरकार ने देश से बाहर सूचना भेजने वाले किसी ऐप की पहचान की है और यदि ऐसे किसी ऐप का पता चला है तो क्या उन्हें प्रतिबंधित किया गया है.

Also Read: BGMI BAN : गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब हो गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम?

जवाब में मंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे 348 ऐप की पहचान की है और मंत्रालय के अनुरोध पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सभी ऐप्लीकेशन को ब्लॉक कर दिया है क्योंकि इस तरह के डेटा प्रसारण भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और राज्य की सुरक्षा का उल्लंघन करते हैं. चंद्रशेखर ने बताया कि इन ऐप को चीन समेत विभिन्न देशों द्वारा विकसित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version