Microsoft CEO सत्या नडेला का दो स्क्रीनवाला स्मार्टफोन अब होगा आम आदमी के हाथों में, जानें कितना दमदार है फोल्डेबल Surface Duo?

microsoft surface duo, microsoft surface duo price, microsoft surface duo specifications, Surface Duo, Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के हाथों में पिछले कुछ महीनों से जो दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन नजर आ रहा था, वह अब आम आदमी के हाथों तक पहुंचनेवाला है. जी हां, लंबे समय बाद माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में लौट आयी है. कंपनी ने अमेरिका में अपने Surface Duo स्मार्टफोन के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिये हैं. Surface Duo एक ड्युअल स्क्रीन एंड्रॉयड डिवाइस है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि Surface Duo एक कन्वेंशनल स्मार्टफोन से अधिक यूजफुल डिवाइस है. इसमें यूजर एक ही वक्त पर दो अलग-अलग ऐप या वेब पेज चलाकर मल्टी टास्क कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 11:15 PM

Microsoft Surface Duo Launch Date, Price, Features: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के हाथों में पिछले कुछ महीनों से जो दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन नजर आ रहा था, वह अब आम आदमी के हाथों तक पहुंचनेवाला है. जी हां, लंबे समय बाद माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में लौट आयी है.

कंपनी ने अमेरिका में अपने Surface Duo स्मार्टफोन के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. Surface Duo एक ड्युअल स्क्रीन एंड्रॉयड डिवाइस है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि Surface Duo एक कन्वेंशनल स्मार्टफोन से अधिक यूजफुल डिवाइस है. इसमें यूजर एक ही वक्त पर दो अलग-अलग ऐप या वेब पेज चलाकर मल्टी टास्क कर सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट के पहले डुअल फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन सरफेस डुओ की लॉन्चिंग 10 सितंबर को होगी. इस हैंडसेट के साथ कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में 4 साल के बाद वापसी कर रही है. इस फोन की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा होगी. इसका मतलब यह कि ये दुनिया के महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहेगा.

Also Read: Samsung Galaxy A51 हुआ सस्ता, इन खूबियों ने बनाया सबसे ज्यादा बिकनेवाला स्मार्टफोन

Microsoft Surface Duo के फीचर्स के बारे में बात करें, तो इसमें 4:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दो 5.6 इंच के ओलेड (1,350×1,800 पिक्सल) डिस्प्ले दिये हैं, जो एक साथ जुड़ कर 2,700 x 1,800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 8.1 इंच का PixelSense फ्यूजन डिस्प्ले बन जाता है. डिवाइस के फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 11-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मिलता है, जो 6 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ है. दो बैटरी भी हैं, जिनकी कुल क्षमता 3,577mAh है.

सरफेस डुओ 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आयेगा. आप वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सहित अन्य सामान्य कनेक्टिविटी विकल्पों की भी उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक स्टाइलस पेन भी बनाया गया है.

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सरफेस डुओ की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1,04,700 रुपये) होगी. कंपनी इसकी बिक्री सबसे पहले यूएस में करेगी. कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर पर 128GB या 256GB स्टोरेज को सेलेक्ट करके बुक किया जा सकता है. फिलहाल यह केवल अमेरिका में ही उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की बिक्री Microsoft.com के अलावा AT&T Inc. और Best Buy Co. के जरिये भी होगी.

Also Read: Samsung Galaxy Note 20 सीरीज लॉन्च, 108MP कैमरा और S Pen के अलावा ये खूबियां भी हैं खास

Next Article

Exit mobile version