Alto S-Presso की सेल घटी, Swift Baleno डिमांड में; देखें Maruti Suzuki की सेल्स रिपोर्ट

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल में कंपनी की कुल थोक बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 इकाई रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 2:55 PM

Maruti Suzuki Sales Report: देश की टॉप ऑटोमेकर्स में शामिल मारुति सुजुकी की सेल्स रिपोर्ट आ गई है. मारुति सुजुकी की थोक बिक्री अप्रैल में सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 इकाई हो गई है. मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल में कंपनी की कुल थोक बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 इकाई रही.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 इकाइयां भेजीं. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई.

Also Read: Maruti Suzuki Chip Shortage: एक छोटी चिप ने कर दिया टॉप कार कंपनी का बड़ा नुकसान, अब कंपनी ने कही यह बात

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 14,110 इकाई रह गई. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 इकाई हो गई. इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे उपयोगिता वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 36,754 इकाई हो गई. हालांकि, निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 इकाई रह गया.

Next Article

Exit mobile version