Maruti Suzuki Brezza आ रही नये अवतार में, कुछ ऐसा होगा लुक

Maruti Suzuki New Car: मारुति सुजुकी की नयी कारों में से एक कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) भी है और जल्द ही 2022 New Maruti Brezza) लॉन्च होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 11:20 AM

Maruti Suzuki अगले साल यानी 2022 में भारतीय कार बाजार में 8 नयी कारें (Maruti Upcoming Car Launch India) लाॅन्च करने जा रही है. इनमें कुछ बिल्कुल नये होंगे, तो कुछ मौजूदा पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल होंगे.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki New Car) की नयी कारों में से एक कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) भी है और जल्द ही 2022 New Maruti Brezza) लॉन्च होने वाली है.

Also Read: New Alto : भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का नया लुक देखा आपने?
New-Gen Vitara Brezza में मिलेगा सनरूफ

मारुति सुजुकी की नयी लॉन्च होनेवाली ब्रेजा की टेस्टिंग के दौरान लीक इमेज सामने आयी है. इसमें इस सब-कॉम्पैक्ट 5 सीटर एसयूवी के लुक, डिजाइन और एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई डीटेल्स सामने आयी हैं. नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में जो कुछ खास देखने को मिलेगा, उनमें सनरूफ भी होगा.

क्या-क्या होंगे बदलाव?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयी ब्रेजा के एक्सटीरियर में कई छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे यह फ्रंट और रियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले देखने में काफी बेहतर होगी. अपकमिंग ब्रेजा के केबिन में भी कई नयी चीजें देखने को मिलेंगी, जिससे ग्राहकों को यह आकर्षित कर सकती है.

Also Read: 2021 Maruti Celerio: 5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार
मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Maruti Suzuki अपनी नयी 2022 Brezza को ज्यादा सेफ बनाएगी. कंपनी इसे सेफ्टी रेटिंग के मामले में बेहतर करने की कोशिश करेगी. मारुति की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जो 103hp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. नयी ब्रेजा 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है. New Brezza को फैक्टरी फिटेड CNG Kit के साथ भी उतारा जा सकता है, जो 91 hp तक की पावर और 122 Nm टॉर्क जेनरेट करने में समर्थ होगा.

2022 Maruti Brezza के प्राइस फीचर्स क्या होंगे?

New-Gen Maruti Brezza के संभावित फीचर्स की बात करें, तो यह ज्यादा बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, नैविगेशन एंड वॉयस रिकॉग्निशन सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टिपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स से लैस हाे सकती है. नयी ब्रेजा अगले साल मार्च तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है और इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Also Read: Maruti Ciaz और Honda City को टक्कर देने आयी Skoda Slavia, मात्र 11,000 रुपये में करें बुक

Next Article

Exit mobile version