Maruti Suzuki ने किया Grand Vitara को Recall: Fuel Gauge सिस्टम में गड़बड़ी, 39,506 गाड़ियां प्रभावित

Maruti Suzuki ने अपनी Grand Vitara एसयूवी के 39,506 यूनिट्स Recall किये हैं. Fuel gauge गड़बड़ी को लेकर फ्री इंस्पेक्शन और पार्ट रिप्लेसमेंट शुरू

By Rajeev Kumar | November 15, 2025 1:44 PM

Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय Grand Vitara SUV को देशभर में वापस बुलाने (रिकॉल) का बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने फ्यूल लेवल इंडिकेटर में संभावित गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रभावित यूनिट्स का निरीक्षण और पार्ट रिप्लेसमेंट जल्द किया जाएगा- वो भी बिल्कुल फ्री.

कौन-सी Grand Vitara गाड़ियां Recall में शामिल?

  • Maruti Suzuki के अनुसार 39,506 यूनिट्स इस रिकॉल के दायरे में आती हैं.
  • ये SUVs 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच तैयार की गई थीं.

क्या है समस्या?

Fuel Gauge गलत रीडिंग दिखा सकता है

कंपनी का कहना है कि स्पीडोमीटर में लगा फ्यूल गेज और वार्निंग लाइट सही फ्यूल लेवल नहीं दिखा पा रहा. इससे चालक को यह भ्रम रह सकता है कि टैंक में पेट्रोल कितना बचा है, जो ड्राइविंग के दौरान जोखिम पैदा कर सकता है.

कंपनी क्या कर रही है?

Free में रिपेयर

Maruti Suzuki सीधे ग्राहकों से संपर्क करेगी. प्रभावित वाहन मालिकों को नजदीकी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में बुलाया जाएगा, जहां खराब पार्ट की जांच व बदलने की प्रक्रिया मुफ्त होगी. कंपनी ने इसे precautionary recall बताया है और ग्राहकों से तुरंत प्रतिक्रिया देने की अपील की है.

Grand Vitara क्यों है खास?

  • Hybrid, CNG और PHEV विकल्प
  • GrandVitara भारतीय बाजार में एक हाई-डिमांड SUV है.
  • कीमतें ₹10.77 लाख से ₹19.72 लाख (ex-showroom) तक जाती हैं.
  • SUV Petrol, CNG और PHEV (Plug-in Hybrid) जैसे विकल्पों में उपलब्ध है.
  • साथ ही All-Wheel Drive(AWD) का ऑप्शन भी इसे ग्राहकों का पसंदीदा बनाता है.

5 लाख से कम में नयी कार! Alto, Kwid, S-Presso या Tiago- जानिए कौन है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी

2025 Maruti Suzuki Swift: कीमत, वेरिएंट, फीचर्स और माइलेज यहां जानें एक क्लिक में