Maruti Car Sales: मारुति की मार्च में बिक्री में मामूली गिरावट, वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 19.66 लाख वाहन बेचे

Maruti Suzuki India ने बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि घरेलू बाजार में उसने डीलरों को 1,39,952 वाहनों की आपूर्ति की जो मार्च, 2022 के 1,43,899 वाहनों की तुलना में तीन प्रतिशत कम है.

By Agency | April 2, 2023 12:23 PM

Maruti Car Sales: देश की सबसे वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मार्च महीने में कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 1,70,071 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,70,395 वाहन बेचे थे.

एमएसआई ने बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि घरेलू बाजार में उसने डीलरों को 1,39,952 वाहनों की आपूर्ति की जो मार्च, 2022 के 1,43,899 वाहनों की तुलना में तीन प्रतिशत कम है.

Also Read: Maruti Suzuki: भारत निर्मित कारों के एक्सपोर्ट में भी अव्वल, 25 लाख पहुंचा आंकड़ा

हालांकि पिछले महीने कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 30,119 इकाई हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 26,496 इकाई था. समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में मारुति की थोक बिक्री कुल 19,66,164 वाहनों की रही जो अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन है.

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुल 16,52,653 वाहनों की बिक्री थी. समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री 17,06,831 इकाई की रही जबकि वर्ष 2021-22 में यह 14,14,277 इकाई थी. इस दौरान इसका निर्यात भी 2,38,376 इकाई से बढ़कर 2,59,333 इकाई हो गया.

Next Article

Exit mobile version