Lava ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम, यहां पाएं फीचर्स की डिटेल

Lava ने भारत में अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Blaze 5G के नाम से लॉन्च किया है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.

By Vyshnav Chandran | November 8, 2022 12:22 PM

Lava Blaze 5G: लावा ने हाल ही में भारत में अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा और डिस्प्ले है. Lava ने अपने इस स्मार्टफोन को उन बायर्स के लिए लॉन्च किया है जिन्हें एक स्मार्टफोन एक्सपीरियंस चाहिए और वह भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किये. तो ऐसे में अगर आप अपने लिए एक सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें आपको फीचर्स और परफॉरमेंस पर कोई समझौता न करना पड़े तो इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, रैम एक्सपेंशन और AI सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है.

Lava Blaze 5G Specifications

Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कीमत के हिसाब से इसमें काफी जबरदस्त स्पेक्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में आपको 6.51 इंच का एक HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz की फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन में Widevine L1 का भी सपोर्ट दिया गया है. Lava ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक स्टेबल चिपसेट है और अच्छा परफॉरमेंस निकालकर देता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. आप चाहें तो इसके रैम को रैम एक्सपेंशन फीचर की मदद से 7GB तक बढ़ा सकते हैं. कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8MP का सेंसर मिल जाता है. कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी है.

Lava Blaze 5G Price

Price की अगर बात करें तो Lava ने अपने इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत है और आगे चलकर कंपनी इसे बढ़ा भी सकती है.

Next Article

Exit mobile version