Honda Highness भारत में लॉन्च, इन फीचर्स के दम पर Royal Enfield को देगी टक्कर

Honda Highness CB350 Launch, Price in India : होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित नयी बाइक Honda H’Ness CB 350 लॉन्च कर दी. इसकी शुरुआती कीमत 1.90 लाख रुपये है. रेट्रो स्टाइल वाली यह मॉडर्न क्लासिक बाइक कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट है, जिसे होंडा की BigWing डीलरशिप से बेचा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 5:12 PM

Honda Highness CB350 Launch, Price in India : होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित नयी बाइक Honda H’Ness CB 350 लॉन्च कर दी. इसकी शुरुआती कीमत 1.90 लाख रुपये है. रेट्रो स्टाइल वाली यह मॉडर्न क्लासिक बाइक कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट है, जिसे होंडा की BigWing डीलरशिप से बेचा जाएगा.

माना जा रहा है कि होंडा टू व्हीलर इंडिया ने रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को टक्कर देने के लिए अपने पावरफुल 350cc मोटरसाइकिल H’ness CB350 को भारत में लॉन्च किया है. इस मोटरसाइकिल के डिजाइन को पूरी तरह से क्लासिक बाइक की तरह ही रखा गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बतायी है. इसे कुल 6 रंगों के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा और सारे ही डुअल शेड्स होंगे. इसे दो वेरिएंट्स डीलक्स और डीलक्स प्रो में लाया जा सकता है.

Honda Highness CB350 की बुकिंग शुरू

इस मोटरसाइकिल की बुकिंग्स कंपनी ने 5000 रुपये में शुरू कीं है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और होंडा बिगविंग्स आउटलेट्स के जरिये इसे बुक कर सकते हैं.

Also Read: Jawa से लेकर Bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद?

Honda Highness CB350 के इंजन की बात

Honda H’Ness CB350 में 348cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन लगा है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 20.8 hp की पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Honda H’ness CB350 के खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो Honda H’ness CB350 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. आप अपने स्मार्टफोन को इसके मीटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, बैटरी हेल्थ मॉनीटर, ऑल LED लाइटनिंग सिस्टम और वॉयस कंट्रोल सिस्टम की भी सुविधा इसमें मिलती है. डुअल हॉर्न इसमें कंपनी से ही लगाये गए हैं.

इन बाइक्स से है मुकाबला

Honda H’Ness CB350 मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350), जावा के सभी मॉडल्स (Jawa Motorcycles) और बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) से कड़ा मुकाबला करना होगा.

Also Read: Royal Enfield 350 vs Benelli Imperiale 400: आपके लिए कौन सी मोटरबाइक रहेगी सही, जानें…

Next Article

Exit mobile version