Ration Card: घर बैठे जोड़ सकेंगे नए फैमिली मेंबर, जानें आसान तरीका

Ration Card सरकार की तरफ से मुहैया कराया गया एक बहुत ही अहम् दस्तावेज हैं, इसका इस्तेमाल करके निम्न आय वर्ग के लोग सरकार से सस्ते दामों में राशन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 8:32 AM

वे सभी लोग जो BPL (Below Poverty Line) के नीचे आते हैं उनके लिए Ration Card बहुत ही जरुरी है. राशन कार्ड धारकों को सरकार सस्ते में राशन उपलब्ध कराती है. Aadhar Card की ही तरह Ration Card भी सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है. सालाना इनकम के हिसाब से राशन कार्ड को 3 हिस्सों में बांटा गया है. उनमें BPL (Below Poverty Line ), APL (Above Poverty Line) और AAY वर्ग के लोग शामिल हैं. BPL केटेगरी में वे सभी आते हैं जिनकी सालाना इनकम 10,000 रुपये से कम होती है. APL कार्ड धारकों की सालाना आय 10,000 से ज्यादा होती है और वहीं AAY केटेगरी के लोगों की कोई एक निश्चित आय नहीं होती वे काफी गरीब होते हैं. सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनका फायदा उठाने के लिए आपको Ration Card की बहुत जरुरत पड़ती है. Ration Card में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज किये जाते हैं लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि हमें कार्ड में नए सदस्य क जोड़ने की जरुरत पड़ती है. आज हम आपको Ration Card में नए मेंबर जोड़ने की आसान प्रक्रिया बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने घर पर बैठ कर ही नए सदस्य अपने Ration Card में जोड़ सकेंगे.

घर बैठे ऐसे जोड़ें नए सदस्य

  • सबसे पहले पने राज्य की ऑफिशल खाद्य पदार्थ सप्लाई वेबसाइट पर जाएं.

  • अगर आपके पास पहले से ही आईडी है तो लॉगइन करें अन्यथा लॉगइन आईडी क्रिएट करके लॉग इन करें

  • आपको साइट के होम पेज पर ही नया मेंबर जोड़ने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको बस उसपर क्लिक करना है.

  • क्लिक करते ही आपको नया फॉर्म दिखाई देगा.

  • अपने परिवार के नए सदस्य की जानकारी उस फॉर्म में भर दें.

  • आपको इसके बाद सभी दस्तावेजों की सोफ्ट कॉपी साइट पर अपलोड करनी होगी.

  • फॉर्म जमा करते ही आपको एक नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप चल रही प्रक्रिया को ट्रैक कर सकेंगे.

  • आपको आपके राशन कार्ड की बुकलेट घर पर ही डिलीवर कर दी जाएगी.

बच्चों के नाम जोड़ते समय इन दस्तावेजों की होगी जरुरत

  • परिवार के मुखिया का ऑरिजिनल राशन कार्ड की फोटोकॉपी

  • बच्चों के बिर्थ सर्टिफिकेट

  • बच्चे के माता- पिता का आधार कार्ड

नवविवाहित साथी का नाम जोड़ते समय काम में आने वाले दस्तावेज

  • मैरिज सर्टिफिकेट

  • नए सदस्य के माता- पिता का आधार कार्ड

Next Article

Exit mobile version