Jamia Nagar Fire Incident: पार्किंग में खड़ी ई-रिक्शा जलकर खाक, क्यों लग रही है इलेक्ट्रिक वाहनों में आग?

जामिया नगर के पार्किंग में अचानक लगी भयंकर आग, आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 1:58 PM

Jamia Nagar Fire Incident: जामिया नगर में बुधवार की दोपहर अचानक एक घटना हो गयी. घटना पार्किंग में आग लगने की वजह से हुई. आग लगते ही आस पास लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना में पार्किंग में कड़ी कई गाड़ियां तबाह हो गयी. लोगों की मानें तो पार्किंग में E-Rickshaw चार्ज किये जाते हैं और इसी वजह से वहां लगी है.दमकल विभाग ने बताया कि फिलहाल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिस कर रही है. इस हादसे में कई गाड़िया जलकर खाक हो हाई और कई E-Rickshaw भी तबाह हो गए. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुवां फ़ैल गया है.


EV Fire: क्यों लगती है इलेक्ट्रिक वाहनों में आग? जानें बचाव के टिप्स

Electric Vehicles Catching Fire: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपनी ओर खींचा है. लेकिन पिछले कुछ समय से इनमें आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. यह एक चिंता का विषय है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की मुख्य वजहों और साथ ही इससे बचने के सभी तरीकों के बारे में.

क्यों लगती है EV में आग?

हम इस बात को नकार नहीं सकते कि EV में आग लगने की मुख्य वजह उसकी बैटरी हैं. कुछ कंपनियों का कहना है कि उसके वाहन में आग वाहन को चार्ज करने में लापरवाही के कारण शाॅर्ट सर्किट से हुई है. विशेषज्ञों की मानें, तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं जैसे- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, एक्सटर्नल डैमेज या बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम यानी बीएमएस (BMS) में खराबी. इन वाहनों में एक साधारण शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है. हालांकि ICE वाहन के विपरीत, EVs बड़ी और हेवी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करते हैं. इनमें आग लगने का खतरा बना रहता है, हालांकि ऐसा केवल तब होता है, जब बैटरी या तो सही तरीके से निर्मित ना हो या वह क्षतिग्रस्त हो गई हो.

EV बैटरी में आग लगने का खतरा ऐसे टाल सकते हैं

इलेक्ट्रीकल व्हीकल या बैटरी को कभी कड़ी धूप में न रखें

गाड़ी की बैटरी जैसे ही फुल चार्ज हो जाए, उसे प्लग बाहर निकाल दें

कंपनी फिटेड बैटरी का ही इस्तेमाल करें, सस्ती और लोकल बैटरी हरगिज नहीं

ईवी चार्ज करने के लिए कंपनी का ओरिजनल चार्जिंग केबल का ही इस्तेमाल करें.

अगर गाड़ी लंबे सफर से लौटी हो, तो तुरंत बैटरी चार्ज न करें

डैमेज बैटरी का इस्तेमाल करने की गलती न करें

बैटरी गर्म होने लगे, तो उसे तुरंत चेंज कर दें

Next Article

Exit mobile version