DRDO का यह आविष्कार करेगा नोट, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य उपकरणों को सैनिटाइज

Rupees laptops mobile sanitizer invention of DRDO डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने एक कॉन्टैक्टलेस UVC सैनिटाइजेशन कैबिनेट विकसित किया है. इसे कोरोना से बचाव को लेकर विकसीत किया गया है. यह उपकरण करेंसी नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन, चेक आदि को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करेगा. मतलब इसे सैनिटाइज करेगा.

By SumitKumar Verma | May 11, 2020 12:04 PM

Rupees laptops mobile sanitizer invention of DRDO डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने एक कॉन्टैक्टलेस UVC सैनिटाइजेशन कैबिनेट विकसित किया है. इसे कोरोना से बचाव को लेकर विकसीत किया गया है. यह उपकरण करेंसी नोट, लैपटॉप, मोबाइल फोन, चेक आदि को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करेगा. मतलब इसे सैनिटाइज करेगा.

अपने हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला में डीआरडीओ ने इस यूवीसी सेनिटेशन कैबिनेट को विकसित किया गया है जिसे डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजर (डीआरयूवीएस) भी कहा जाता है. इसे मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, करेंसी नोट, चेक, चालान, पासबुक, पेपर, लिफाफे आदि को साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है.

इंडिया टूडे में छपी खबर के मुताबिक वरिष्ठ वैज्ञानिक आरसीआई गोपीनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगी सौरव कुमार के साथ मिलकर केवल 15 दिनों में इस यूवीसी सेनिटेशन यूनिट को डिजाइन किया और विभिन्न बैक्टीरिया को मारने का परीक्षण भी किया.

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन इस प्रयोगशाला का उद्घाटन किया था.

उन्होंने बताया कि इस डिवाइस से कोरोनावायरस के प्रसार के राकथाम में काफी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि इस कैबिनेट के अंदर रखी गई वस्तुओं को UVC 360-डिग्री में सैनिटाइज करता है. सैनिटाइजेशन के समय सिस्टम स्लीप मोड में चला जाता है. इसलिए ऑपरेटर को इंतजार या खड़े रहने की जरूरत नहीं होती.

उन्होंने आगे उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में इसका उपयोग नोटों की कीटाणु को हटाने के लिए किया जा सकता है.

क्या होता है सैनिटाइजर

इन दिनों हर देश हर शहर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में इस वायरस से लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन या भारत सरकार ने जो उपाय बताएं है उनमें से एक है सैनिटाइजेशन भी.

दरअसल, सैनिटाइज का सरल मतब है स्वच्छ रखना. जैसा की लोग अभी करते नजर आ रहे है. इसलिए लोग अपने आसपास सफाई रखने के लिए और अपने हाथों को धोने के लिए साबुन और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहें है. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने वालों लोगों के हाथों से बाहर से आये हुए बैक्टीरिया का खात्मा हो जाता है, जिससे लोगों के अंदर खतरनाक बैक्टेरिया का प्रवेश नहीं हो पाता है. इसलिए यदि आप भी अपने आपको सुरक्षित रखना चाहते है तो खुद को स्वच्छ और सैनिटाइज रखें. और यही कारण है कि देशभर में अभी सैनिटाइजर का डिमांड अढ़ गया है. आने वाले समय में विभिन्न तरह के सैनिटाइजर मशीन का आविष्कार होना है.

Next Article

Exit mobile version