Skoda Auto के लिए भारत बनेगा मेजर एक्सपोर्ट हब, कंपनी ने कर ली तैयारी

स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत Skoda, Volkswagen, Audi, Porsche और Lamborghini जैसे ब्रांड आते हैं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने से कहा- स्कोडा ऑटो के लिए निश्चित रूप से भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और भारत स्कोडा के लिए एक एक्सपोर्ट सेंटर बन जाएगा.

By Agency | May 7, 2023 8:34 PM

Skoda Auto: कार मैन्युफैक्चरर स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने कहा है कि अगले साल भारत कंपनी के लिए प्रमुख एक्सपोर्ट सेंटर बन जाएगा. कंपनी ने कहा कि वह अगले साल से वियतनाम में असेंबली के लिए वाहन किट का एक्सपोर्ट शुरू करने के लिए तैयार है. स्कोडा ऑटो की सेल्स 2022 में 125 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 53,721 यूनिट्स थी. कंपनी को इस साल भी बिक्री में दो अंकों की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसी तरह फॉक्सवैगन ग्रुप की सेल्स पिछले कैलेंडर वर्ष में वार्षिक आधार पर 85.48 प्रतिशत बढ़कर 1,01,270 यूनिट्स रही.

स्कोडा ऑटो के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार

स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तहत Skoda, Volkswagen, Audi, Porsche और Lamborghini जैसे ब्रांड आते हैं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने से कहा- स्कोडा ऑटो के लिए निश्चित रूप से भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और भारत स्कोडा के लिए एक एक्सपोर्ट सेंटर बन जाएगा. उन्होंने कहा- अगले साल से हम वियतनाम में असेंबली के लिए वाहन किट एक्सपोर्ट करना शुरू कर देंगे. फॉक्सवैगन पहले ही भारत से मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका को वाहनों का एक्सपोर्ट कर रहा है, जबकि स्कोडा ऑटो मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका को एक्सपोर्ट कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version