Hyundai Grand i10 NIOS फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर, जानें क्या होगा खास

हुंडई ग्रैंड i10 NIOS को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है. यह एक फेसलिफ्ट मॉडल है और बिलकुल ही फ्रेश अवतार में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. खबरों की अगर माने तो इस कार को अगले साल लॉन्च किया जाएगा.

By Vyshnav Chandran | November 29, 2022 11:54 AM

Hyundai Grand i10 NIOS Facelift: हुंडई आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर भारत में अपनी Grand i10 NIOS के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है. हाल ही में Hyundai की तरफ से लॉन्च किये जाने वाली इस कार को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस कार में आपको ऑनगोइंग मॉडल वाला इंजन ही देखने को मिलने वाला है. डिजाइन और लुक के मामले में यह एक फ्रेश कार होने की उम्मीद है. जानकारी के लिए बता दें इस कार को चेन्नई में मौजूद प्लांट के पास ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अगर आप भी इस कार को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले इस कार से जुड़ी कुछ बातों को विस्तार से जान लें.

Hyundai Grand i10 Nios Facelift Design

Grand i10 NIOS Facelift के डिजाइन की अगर बात करें तो फिलहाल इस कार के एक्सटीरियर डिजाइन से ही पर्दा उठा है. बता दें कंपनी ने इस कार के डे टाइम रनिंग लाइट्स में बदलाव किया है. अब इस कार के DRLs फ्रंट ग्रिल के जगह पर बम्पर की कोनों में देखने को मिलने वाले हैं. वहीं इन लाइट्स के डिजाइन की बात करें तो अब यह हेक्सागोनल शेप के देखने को मिल सकते हैं. इस फेसलिफ्ट कार के अलॉय व्हील्स में भी अब नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है. टेस्टिंग के दौरान इस कार के रियर को पूरी तरह से ढक के रखा गया था. बता दें अब इस कार में आपको अपडेटेड टेल लाइट डिजाइन देखने को मिलने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस कार को जर्मनी में स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.

Hyundai Grand i10 Nios Facelift Engine

Hyundai Grand i10 NIOS Facelift के इंजन पर नजर डालें तो इसमें आपको अभी भी पहले वाला ही इंजन ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. यह इंजन 83bhp की पावर और 113.8nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट मिल जाता है. कंपनी इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया है. यह इंजन 100bhp की पावर और 172nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ आपको सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलता है. इसका CNG इंजन 69bhp की पावर और 95.2nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Hyundai Grand i10 NIOS Rivals

भारत में इस मिड साइज कार का मुकाबला Maruti Suzuki Swift से होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें साल 2024 में लॉन्च होने वाली Swift में कंपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी देने वाली है.

Next Article

Exit mobile version