Honda मोटरसाइकल की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़त, बिके इतने यूनिट्स

Honda 2- व्हीलर्स के जुलाई सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुके हैं. Honda के लिए ये रिपोर्ट्स काफी सकारात्मक साबित हुए हैं. जुलाई 2021 की तुलना में इस साल कंपनी ने 15 प्रतिशत ज्यादा बाइक्स मार्केट में बेचे.

By Agency | August 6, 2022 6:54 PM

Honda July 2022 Sales Report: Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) की जुलाई, 2022 के दौरान कुल बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 4,43,643 इकाई हो गई. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 3,84,920 वाहन बेचे थे. Honda ने सोमवार को एक बयान में बताया कि जुलाई 2022 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 4,02,701 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,40,420 वाहन बेचे थे.

Suzuki की बाइक्स भी रही डिमांड में

वहीं, दोपहिया वाहन विनिर्माता Suzuki Motorcycle India (SMIPL) की बिक्री पिछले महीने 4.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 76,230 इकाई पर पहुंच गई. SMIPL ने एक बयान में कहा कि कुल वाहनों की बिक्री में से 60,892 दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए. शेष 15,338 इकाइयों का निर्यात किया गया. कंपनी ने जुलाई 2021 में 73,083 इकाईयों की बिक्री की थी.

Also Read: Bajaj Auto के 2-व्हीलर्स की सेल घटी, जानें पिछले महीने का हाल

Next Article

Exit mobile version