Nokia ने लॉन्च किया यह सस्ता स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

Nokia C2 Launch: नोकिया (Nokia) ब्रांड के स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया सी1 (Nokia C1) के अपग्रेडेड वर्जन सी2 (Nokia C2) को चीन में लॉन्च कर दिया है.

By Rajeev Kumar | March 16, 2020 12:21 PM

Nokia C2 Launch: नोकिया (Nokia) ब्रांड के स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया सी1 (Nokia C1) के अपग्रेडेड वर्जन सी2 (Nokia C2) को चीन में लॉन्च कर दिया है. नोकिया सी2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई, गूगल असिस्टेंट, दमदार कैमरा और प्रोसेसर से लैस है.

Nokia C1 के फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1 जीबी रैम+16 जीबी स्टोरेज और क्वाड-कोर Unisoc दिया गया है. इसके अलावा, यूजर्स को इस फोन के फ्रंट और बैक में पांच मेगापिक्सल का कैमरा मिला है.

नोकिया सी2 एक एंड्रॉयड पाई गो स्मार्टफोन है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर अपग्रेड होना चाहते हैं. नोकिया का यह फोन 4जी सपोर्ट करेगा. नोकिया का यह नया हैंडसेट Nokia C1 का अपग्रेडेड वेरिएंट हैं.

एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिये हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version