Hero Splendor और Passion Pro बाइक्स हुईं महंगी, जानिए किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Hero Splendor, Passion Pro Motorcycle Price Hike: नये साल में कई ऑटो मेकर कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भी अपनी स्प्लेंडर (Splendor) सीरीज और पैशन प्रो (Passion Pro) बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2021 11:14 AM

Hero Splendor Plus, Passion Pro Price Hike: नये साल में कई ऑटो मेकर कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भी अपनी स्प्लेंडर (Splendor) सीरीज और पैशन प्रो (Passion Pro) बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

हीरो स्प्लेंडर सीरीज के तहत कंपनी तीन मॉडल्स स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus), स्प्लेंडर आइस्मार्ट (Splendor iSmart) और सुपर स्प्लेंडर (Super Splendor) की बिक्री करती है. इन तीनों मॉडल्स के अलावा पैशन प्रो मॉडल भी महंगा हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्प्लेंडर सीरीज की शुरुआती कीमत अब 61,785 रुपये और पैशन प्रो की शुरुआती कीमत अब 67,400 रुपये हो गई है. इन बाइक्स की कीमत में लगभग 900 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. किस मॉडल की कीमत अब कितनी हो गई है, आइए जानें-

Also Read: Hero Splendor का नया स्टाइलिश लुक देखा आपने? जानें कीमत और सारी खूबियां

स्प्लेंडर प्लस (किक स्टार्ट) की नयी कीमत 61785 रुपये, स्प्लेंडर प्लस (सेल्फ स्टार्ट) की नयी कीमत 64085 रुपये, स्प्लेंडर प्लस (सेल्फ स्टार्ट i3S) की नयी कीमत 65295 रुपये, स्प्लेंडर iSmart (ड्रम ब्रेक) की नयी कीमत 66500 रुपये, स्प्लेंडर iSmart (डिस्क ब्रेक) की नयी कीमत 68700 रुपये, सुपर स्प्लेंडर (ड्रम ब्रेक) की नयी कीमत 69900 रुपये, सुपर स्प्लेंडर (डिस्क ब्रेक) की नयी कीमत 73400 रुपये, पैशन प्रो (ड्रम ब्रेक) की नयी कीमत 67400 रुपये और पैशन प्रो (ड्रम ब्रेक) की नयी कीमत 69600 रुपये तय की गई है.

बताते चलें कि ये सभी मॉडल्स BS6 कंप्लाएंट इंजन के साथ आते हैं. कीमत में बदलाव के अलावा कंपनी ने इन बाइक्स के लुक या फीचर्स में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया है. नयी कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिये हैं. सिर्फ कम्यूटर बाइक्स ही नहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्कूटर्स और दूसरी प्रीमियम बाइक्स की कीमत में भी बदलाव किया है.

Also Read: Hero MotoCorp बाइक्स को देगी नयी डिजाइन, चल रहा यह खास कैंपेन

Next Article

Exit mobile version