Fuel Efficiency: सभी वाहनों के लिए ईंधन खपत मानक लागू करने की तैयारी, सरकार ने दिया यह प्रस्ताव

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणी के हल्के, मध्यम और भारी वाहनों द्वारा ईंधन खपत मानकों का अनुपालन शुरू करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 115 जी में संशोधन किया और इस बाबत एक जुलाई 2022 को अधिसूचना जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 4:12 PM

Fuel Efficiency: प्रदूषण घटाने और ईंधन की कम खपत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के हल्के, मध्यम एवं भारी मोटर वाहनों के लिए अप्रैल 2023 से ईंधन खपत मानकों का अनुपालन अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ईंधन खपत मानकों के निरंतर अनुपालन का सत्यापन मोटर वाहन उद्योग मानक 149 में बतायी गयी उत्पादन की अनुरुपता की प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा.

इस बयान के मुताबिक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणी के हल्के, मध्यम और भारी वाहनों द्वारा ईंधन खपत मानकों का अनुपालन शुरू करने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 115 जी में संशोधन किया और इस बाबत एक जुलाई 2022 को अधिसूचना जारी की है.

Also Read: Motor Insurance: महंगा होगा थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम? सरकार ने रखा यह प्रस्ताव

मंत्रालय ने कहा कि इस अधिसूचना का मकसद ईंधन खपत में कटौती वाले मानकों के अनुपालन का विस्तार करना है ताकि वाहनों को अधिक ईंधन सक्षम बनाया जा सके. मंत्रालय ने इस बयान में कहा कि यह अधिसूचना एक अप्रैल 2023 से लागू होगी. इसमें अधिसूचना जारी होने की तारीख से 30 दिन के भीतर सभी हितधारकों की राय भी मांगी गई है.

प्रदूषण घटाने और ईंधन की कम खपत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के हल्के, मध्यम एवं भारी मोटर वाहनों के लिए अप्रैल 2023 से ईंधन खपत मानकों का अनुपालन अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ईंधन खपत मानकों के निरंतर अनुपालन का सत्यापन मोटर वाहन उद्योग मानक 149 में बतायी गई उत्पादन की अनुरूपता की प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: GOOD NEWS: कार-बाइक चलाना होगा सस्ता, अच्छी ड्राइविंग पर प्रीमियम में मिलेगी छूट, खास ऐड-ऑन कवर को मंजूरी

Next Article

Exit mobile version