1.5 लाख के बजट में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स रहेंगे बेस्ट, चेक करें लिस्ट

Electric Scooters Under 1.5 Lakh Rs: अगर आप 1.5 लाख रुपये के बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए हमने 5 ऐसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दी है, जो आपके बजट में एकदम फिट बैठेगी. देखिए पूरी लिस्ट.

By Shivani Shah | October 17, 2025 2:50 PM

Electric Scooters Under Rs 1.5 Lakh Dhanteras Diwali 2025: भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. क्योंकि, ऑटो कंपनियां अब स्टाइल से लेकर परफॉर्मेंस और पर्सनालिटी के बेहतरीन कॉम्बिनेशन वाले नए-नए मॉडल्स पेश कर रही है. जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर स्विच करने वालों को अब बजट, स्पीड या फिर फीचर्स को लेकर समझौता नहीं करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, तो आपके पास कई सारे ऑप्शंस है. आज हम आपको 2025 के 5 ऐसे स्कूटर्स के फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो आपके और आपके पॉकेट के लिए बेस्ट रहेंगे.

TVS Orbiter

TVS Orbiter एक किफायती और फीचर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 115 किमी 158 km रेंज ऑफर करता है. 3.1 kWh बैटरी और मिड-माउंटेड मोटर द्वारा ऑपरेटेड Orbiter 68km/h की टॉप स्पीड ऑफर करता है. फीचर्स की बात करें तो TVS Orbiter एक मल्टी-कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल-होल्ड असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, USB चार्जिंग, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, थेफ़्ट अलर्ट और ओटीए अपडेट सहित कई फीचर्स ऑफर करता है. इसके अलावा यह 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी भी ऑफर करता है, जो दो हाफ फेस हेलमेट और डुअल राइड मोड को स्टोर करने में सक्षम है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपये है. हालांकि, जगह के अनुसार कीमत में बदलाव हो सकता है.

Tvs orbiter कीमत

Ather 450S

Ather का Ather 450S एक स्मार्ट, फीचर-लोडेड और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. इस स्कूटर में कंपनी ने 2.9 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो एक एफिशिएंट मोटर के साथ आता है. इस मॉडल की मोटर 5.4kW की पावर और 22Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह करीब 115 किमी की क्लेम्ड रेंज और 90km/h की टॉप स्पीड ऑफर करता है. इसकी कीमत कि बात करें तो, इस मॉडल की कीमत वेरिएंट और जगह के हिसाब से अलग-अलग है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,20,841 से 1.44 लाख रुपये है. इसमें 7-इंच का कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्कूटर का डीपव्यू डिस्प्ले रीयल-टाइम नेविगेशन, राइड मोड और कनेक्टेड फीचर्स ऑफर करता है.

Ather 450s प्राइस

Hero Vida V2 Pro

Hero Vida V2 Pro 3.94 kWh बैटरी और 6 kW मोटर से लैस है, जो 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Hero का यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 165km रेंज ऑफर करता है. जिसकी टॉप स्पीड 90km/h है. इसमें रिमूवेबल बैटरी है, जिसे आप घर या ऑफिस कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 4 राइड मोड, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग और एक बड़ा टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स है. इसे आप 1.20 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, जगह के अनुसार कीमत बदल सकती है.

Hero vida v2 pro कीमत

TVS iQube

TVS iQube S में 3.5 kWh बैटरी है, जो 78km/h की टॉप स्पीड के साथ लगभग 145km की रेंज ऑफर करता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है. इस स्कूटर में TFT डिस्प्ले, 32L कैपेसिटी सीट स्टोरेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tvs iqube s कीमत

Bajaj Chetak 3501

Bajaj Chetak 3501 की 3.5kWh बैटरी 153km तक की रेंज ऑफर करती है. ये स्कूटर टॉप स्पीड 73km/h ऑफर करता है. इसमें 35L अंडर सीट कैपेसिटी, एंटी थेफ्ट अलर्ट, ओवरस्पीड अलर्ट, IP67-रेटेड बैटरी पैक और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स ऑफर करता है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है. हालांकि, जगह के अनुसार गाड़ी की कीमत में बदलाव हो सकता है.

Bajaj chetak 3501 कीमत

Honda Activa और TVS Jupiter की कीमतों में गिरावट, GST 2.0 के बाद कौन है सस्ता?

Honda की नयी CB350C बाइक आयी बाजार में, क्या है खास इस एडिशन में?