Ducati लायी नयी Scrambler सीरीज मोटरसाइकिल, जानें कीमत और खूबियां

Ducati Scrambler BS6 Range Price Specs Launch: सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नयी BS6 Scrambler रेंज की मोटरसाइकिलें पेश की हैं. इसकी कीमतें 7.99 लाख रुपये से शुरू हैं. BS6 मॉडल वाली Ducati Scrambler Icon Dark की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. वहीं, बीएस6 मॉडल वाली Scrambler Icon की कीमत 8.49 लाख रुपये है. जबकि बीएस6 मॉडल Ducati Scrambler 1100 Dark Pro की कीमत 10.99 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2021 7:39 PM

Ducati Scrambler BS6 Range Price Specs Launch: सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नयी BS6 Scrambler रेंज की मोटरसाइकिलें पेश की हैं. इसकी कीमतें 7.99 लाख रुपये से शुरू हैं.

BS6 मॉडल वाली Ducati Scrambler Icon Dark की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. वहीं, बीएस6 मॉडल वाली Scrambler Icon की कीमत 8.49 लाख रुपये है. जबकि बीएस6 मॉडल Ducati Scrambler 1100 Dark Pro की कीमत 10.99 लाख रुपये है.

डुकाटी इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक बयान में कहा कि भारत के लिए मॉडल वर्ष 2021 के स्क्रैम्बलर रेंज में अब स्क्रैम्बलर आइकॉन, आइकॉन डार्क और 1100 डार्क प्रो शामिल हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः (एक्स शोरूम) 8.49 लाख रुपये, 7.99 लाख रुपये, और 10.99 लाख रुपये हैं.

Also Read: Ducati ने लॉन्च किया सुपरबाइक Multistrada 950 S का नया एडिशन, कीमत 15.49 लाख रुपये

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) बिपुल चंद्र ने कहा कि स्क्रैम्बलर रेंज हमेशा ग्राहकों के बीच पसंदीदा रही है और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रेंज है. कंपनी भारत में पहले से स्क्रैम्बलर 1100 प्रो और 1100 स्पोर्ट प्रो की बिक्री कर रही है.कंपनी ने कहा कि नयी रेंज के लिए दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में सभी दुकाती डीलरशिप में बुकिंग शुरू हो चुकी है. इनकी डिलीवरी 28 जनवरी से शुरू हो जाएंगी.

कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर अपनी पसंद की बाइक को बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर बाइक को बुक किया जा सकता है.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

Next Article

Exit mobile version