Hero MotoCorp: कोरोना महामारी के बीच हीरो मोटोकॉर्प का बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

Coronavirus Update, Hero MotoCorp: दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने कहा है कि वह देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) समेत अपने सभी कारखानों में परिचालन अस्थायी रूप से रोक रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2021 10:02 PM

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने कहा है कि वह देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) समेत अपने सभी कारखानों में परिचालन अस्थायी रूप से रोक रही है.

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में उसके छह कारखाने हैं. ये कारखाने हरियाणा के धारूहेड़ा, गुरुग्राम, आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराणा और गुजरात के हलोल में हैं. इन कारखानों की उत्पादन क्षमता 90 लाख इकाई है. जीपीसी नीमराणा में स्थित है.

हीरो मोटो कॉर्प ने एक बयान में कहा, सभी कारखाने और जीपीसी स्थानीय स्तर पर स्थिति के अनुसार 22 अप्रैल से एक मई के बीच अलग-अलग रूप से चार दिन के लिए बंद रहेंगे. कंपनी कारखाना बंद होने के दौरान समय का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों के रखरखाव कार्यों में करेगी.

Also Read: Hero MotoCorp भी बनाएगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, कंपनी ने की है यह खास तैयारी

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, कारखानों को बंद करने से मांग पूरा करने में समस्या नहीं होगी. कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ से मांग पर असर पड़ा है. उत्पादन में नुकसान की भरपाई तिमाही की बची हुई अवधि में की जाएगी.

बयान के अनुसार, सभी कारखानों में कामकाज इस अल्प अवधि के बंद के बाद सामान्य रूप से शुरू होगा. कंपनी के सभी कॉरपोरेट कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. सीमित संख्या में कर्मचारी बारी-बारी से जरूरी सेवाओं के लिए दफ्तर आ रहे हैं.

Hero MotoCorp कंपनी भारत में बाइक्स के सेगमेंट में Hero HF Deluxe, Splendor Plus, Super Splendor, Passion Pro, Glamor, Xpulse, Xtream और स्कूटर सेगमेंट में Hero Pleasure, Duet, Destiny, Maestro Edge के अलग-अलग वेरिएंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है.

(इनपुट:भाषा)

Also Read: Hero Motocorp की सबसे सस्ती बाइक HF 100 कितनी पैसा वसूल बाइक है?

Next Article

Exit mobile version