Maruti Suzuki की 5 बेस्ट का कारें 10 लाख रुपये की कीमत में, बेहतरीन फीचर्स के साथ

मारुति सुजुकी ने अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग सेगमेंट के साथ कारों को बाजार में लाया है. मारुति सुजुकी की कारें अपनी दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश लुक के लिए मशहूर है. जैसा कि हम सब जानतें हैं मारुति सुजुकी की कारें लो मे मेंटेनेन्स और बजट फ्रेंडली होती है. आज हम मारुति सुजुकी की 5 बेहतरीन कार के बारे में जानेंगे.

By Rajveer Singh | May 11, 2025 10:55 PM

Maruti Suzuki 5 Best Cars Under 10 Lakh: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का इतिहास काफी पुराना है. मारुति सुजुकी की कारों को लोग इसके दमदार माइलेज, स्टाइलिश लुक के कारण खरीदना पसंद करते हैं. इसके अलावा मारुति सुजुकी की गाड़ियों का स्पेयर पार्ट्स भी आसानी से मार्किट में उपलब्ध होता है. मारुति सुजुकी आये दिन अपनी गाड़ियों को नये-नये टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में पेश करते रहती है. आइये जानते है मारुति सुजुकी की 5 ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जो 10 लाख रुपये की कीमत में आती है.

मारूती सुजुकी फ्रॉन्क्स

साल 2023 में मारूती सुजुकी ने दमदार फीचर्स के साथ फ्रॉन्क्स को लॉन्च किया था. इसके बेस मॉडल की कीमत 7.52 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये की टॉप मॉडल तक जाती है. एसयूवी फ्रॉन्क्स पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन के साथ आती है.

Pic credit – maruti suzuki

इस कार में 1197 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन दिया गया है. मारूती सुजुकी फ्रॉन्क्स कार की 21.79 kmpl का माइलेज का वादा करती है. पैसेंजर्स और ड्राइवर सेफ्टी के लिये इसमें एयर बैग, ओवरस्पीडिंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एन्टी थेफ़्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं.   

मारुति सुजुकी ब्रेजा

ब्रेजा मारूती सुजुकी की बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है. ब्रेजा 8.69 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. ब्रेजा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन के साथ आती है. इसमें 1462 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन दिया गया है.

Pic credit – maruti suzuki

पैट्रोल इंजन के साथ ये कार 17.8 Kmpl का माइलेज देती है. 5 मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ इसके इंजन को जोड़ा गया है. सेफ्टी की बात करें तो इसमें एन्टी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स दिये हैं.

यह भी पढ़ें: हुंडई ने लॉन्च की Exter EX Hy-CNG Duo, 30.1km/kg माइलेज के साथ जबरदस्त बूट स्पेस और 6 एयरबैग्स

मारुति सुजुकी बलेनो

बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. ये कार 6.70 लाख रुपये की एक्स- शोरूम प्राइस से शुरू होकर 9.92 लाख रुपये तक जाती है. ये कार 5 मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसमें 1197 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन दिया गया है.

Pic credit – maruti suzuki

बलेनो पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल इंजन टाइप के साथ मार्केट में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन के साथ ये कार आपको 22. 35 kmpl का माइलेज देती ह. पैसेंजर्स और ड्राइवर की सेफ्टी के लिए इस कार में आपको 2 ऐयर बैग मिल जाता है. ओवरस्पीडिंग सेंसर के साथ पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मौजूद है.

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर अपने अपने कम्फर्टेबल राइड एक्सपीरियंस के साथ-साथ दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से लेकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुजुकी ने डिजायर के इंजन को डीजल, पेट्रोल और सीएनजी के साथ कम्पैटिबल बनाया है. डिजायर में 1197 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन आपको मिल जाता है.

Pic credit – maruti suzuki

पेट्रोल इंजन के साथ ये कार 24.79 Kmpl का माइलेज देती है. ये कार 5 मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ओवरस्पीडिंग सेंसर , पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयर बैग. इसके अलावा 5 स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग के इस कार को दिया गया है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपने स्टाइलिश डिजाइन के कारण काफी लोकप्रिय है. इस कार की शुरुआती एक्स- शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के 9.64 लाख रुपये तक जाती है. मारुति ने स्विफ्ट को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन के साथ मार्केट में लाया है. इसमें आपको 1197 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन मिल जाता है.

Pic credit – maruti suzuki

पेट्रोल इंजन के साथ ये कार 24.8 Kmpl का माइलेज देती है. इस कार में आपको 5 मैन्युअल गियर बॉक्स ट्रांसमिशन देखने को मिलता है. सेफ्टी की बात करे तो इसमें पैसेंजर्स और ड्राइवर के लिए एयर बैग, ओवरस्पीडिंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एन्टी थेफ़्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग जैसे तमाम फीचर्स दिये हैं.

यह भी पढ़ें: Mahindra इलेक्ट्रिक कारों का बाजार में ये हाल! जानिये क्या कहा कंपनी ने