कार लेनी हो या बाइक, एक जून से सौदा होगा महंगा, ये है वजह

अलग-अलग इंजन क्षमता के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में वृद्धि की जा रही है. थर्ड पार्टी दरों को इससे पहले इरडा ने अधिसूचित किया था. प्रीमियम की नयी दरें एक जून से प्रभावी हों जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 9:21 PM
  • अब गाड़ियों के थर्ड पार्टी बीमा के लिए देना होगा ज्यादा प्रीमियम

  • एक जून से लागू होंगी मोटर बीमा प्रीमियम की नयी दरें

Insurance Premium Hike: स्कूटर, बाइक, कार सहित अन्‍य वाहन चालकों के लिए यह बड़ी खबर है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक जून से विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में वृद्धि कर दी है. अब कार के इंजन के हिसाब से राशि चुकानी पड़ेगी. मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि मोटर बीमा के प्रीमियम में पिछली बार 2019-20 के लिए बदलाव किया गया था. कोविड-19 महामारी के दौरान दो साल तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. अब अलग-अलग इंजन क्षमता के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में वृद्धि की जा रही है. थर्ड पार्टी दरों को इससे पहले इरडा ने अधिसूचित किया था. प्रीमियम की नयी दरें एक जून से प्रभावी हों जाएंगी.

Also Read: Motor Insurance: महंगा होगा थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम? सरकार ने रखा यह प्रस्ताव
कार का प्रमियम कितना लगेगा?

मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दरों के अनुसार, 1000 सीसी की इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर वर्ष 2019-20 के 2072 रुपये की तुलना में अब 2094 रुपये की दर से प्रीमियम लगेगा. इसी तरह, 1000 सीसी और 1500 सीसी के बीच इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर 3221 रुपये की तुलना में 3416 रुपये की दरें लागू होंगी. जबकि 1500 सीसी से अधिक क्षमता की कारों पर प्रीमियम 7897 रुपये से घट कर 7890 रुपये रह जाएगा.

दाेपहिया वाहनों के लिए भी दरें बढ़ी

दोपहिया वाहनों में 150 सीसी से अधिक लेकिन 350 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर 1366 रुपये का प्रीमियम लगेगा और 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले वाहनों के लिए संशोधित प्रीमियम 2804 रुपये होगा. वहीं, 75 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर 538 रुपये और 75 सीसी से 150 सीसी तक की क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर 714 रुपये का प्रीमियम देना होगा.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए प्रीमियम

इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार जिनकी क्षमता 30 किलोवाट तक है, उन्हें अब 1780 रुपये का प्रीमियम देना होगा. वहीं, 30 किलोवाट से अधिक और 60 किलोवाट तक की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक प्राइवेट कार पर 2904 रुपये थर्ड पार्टी प्रीमियम देना होगा.

कमर्शियल वाहनों के लिए नये रेट्स

12000 किलोग्राम से अधिक लेकिन 20000 किलोग्राम से कम वजन वाले सामानों को ढोने वाले वाणिज्यिक वाहनों का प्रीमियम 2019-20 में 33,414 रुपये से बढ़ कर 35,313 रुपये हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version