AI रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, खाली टाइम में क्या करती हैं महिलाएं? जानिए

Bobble AI ने 8.5 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन का डेटा स्टडी कर महिलाओं और पुरुषों से जुड़ी यह जानकारी शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2023 2:03 PM

Bobble AI Report: भारत में ज्यादातर पुरुष गेमिंग ऐप (Gaming App) पर समय बिताना पसंद करते हैं. वहीं, महिलाएं कुकिंग और मैसेजिंग ऐप पर ज्यादा वक्त बिताती हैं. बॉबल एआई (Bobble AI) ने 8.5 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन का डेटा स्टडी कर महिलाओं और पुरुषों से जुड़ी यह जानकारी शेयर की है.

भारत में ज्यादातर पुरुष गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि महिलाएं भोजन और मैसेजिंग ऐप पर ज्यादा वक्त बिताती हैं. बॉबल एआई ने 8.5 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन का विश्लेषण करके यह जानकारी दी.

Also Read: ChatGPT जैसे AI टूल चुटकियों में तोड़ दे रहे पासवर्ड, ऐसे बचें खतरे से

संवाद का मंच मुहैया कराने वाली बॉबल एआई ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल स्मार्टफोन पर भारतीय उपयोगकर्ताओं ने 50 प्रतिशत अधिक वक्त बिताया. इसके मुताबिक केवल 11.3 प्रतिशत भारतीय महिलाएं ही भुगतान ऐप का इस्तेमाल करती हैं.

वहीं, पुरुषों की तुलना में महिलाओं की गेमिंग ऐप में बहुत कम दिलचस्पी देखने को मिली है. विश्लेषण से पता चलता है कि मुश्किल से 6.1 प्रतिशत महिलाएं ही गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, भारतीय महिलाएं मैसेजिंग ऐप (23.3 प्रतिशत), वीडियो ऐप (21.7 प्रतिशत) और खानपान संबंधित ऐप (23.5 प्रतिशत) पर अधिक वक्त बिताती हैं.

बूबल एआई ने कहा कि उसने ‘निजता अनुपालन’ के आधार पर यह शोध किया और 8.5 करोड़ से अधिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन के डेटा का इस्तेमाल किया. इसके लिए वर्ष 2022 से लेकर 2023 तक की अवधि में स्मार्टफोन उपयोग को आधार बनाया गया. (भाषा इनक्ट के साथ)

Next Article

Exit mobile version