EV यात्रियों की सुरक्षा के लिए BIS ने जारी किये बैटरी के जरूरी मानक, जानें डीटेल्स

सरकार ईवी दोपहिया वाहनों के लिए ईवी बैटरी मानकों (बीआईएस मानकों) को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे बाद में चार पहिया वाहनों पर भी लागू किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 3:37 PM

BIS Standards for EV Battery: जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग और विस्फोट की घटनाएं भी लगातार देखने को मिल रही हैं. इसके चलते सरकार अब ईवी दोपहिया वाहनों के लिए ईवी बैटरी मानकों (बीआईएस मानकों) को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे बाद में चार पहिया वाहनों पर भी लागू किया जाएगा.

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के ‘प्रर्दशन’ के लिए जरूरी मानक जारी किये हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीआइएस ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के प्रदर्शन के लिए जरूरी मानकों को जारी किया है.

अधिकारी ने कहा कि लिथियम-आयन ट्रैक्शन बैटरी पैक और और बिजली से चलने वाले वाहनों की प्रणाली के लिए के लिए ‘आईएस 17855: 2022’ तैयार किया गया है और इसे आईएसओ 12405-4: 2018 के अनुरूप स्थापित किया गया है. अधिकारी के अनुसार, नये मानकों में बैटरी पैक और प्रणाली के लिए प्रदर्शन, विश्वसनीयता और विद्युत कार्यक्षमता की बुनियादी विशेषता की परीक्षण प्रक्रिया शामिल है.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Nexon EV में आग लगने की घटना की जांच में जुटी Tata Motors

Next Article

Exit mobile version