दमदार लुक और पावरफुल इंजन वाली Royal Enfield Himalayan 750 की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

अगर आप रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और राइडर हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय मार्केट में जल्द ही Royal Enfield अपनी नई एडवेंचर बाइक Himalayan 750 लाने वाला है. कंपनी ने Himalayan 750 को पहले से भी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लुक दिया है. इसमें 750cc इनलाइन-ट्विन इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है.

By Shivani Shah | August 19, 2025 6:40 PM

Royal Enfield Himalayan 750: बाइक्स में सबसे फेमस और यंगस्टर्स की पहली पसंद Royal Enfield की डिमांड काफी ज्यादा है. क्योंकि, इस बाइक की लुक से लेकर इंजन सब कुछ दमदार है. ऐसे में कंपनी अपने लाइनअप को और भी मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में Royal Enfield अपने Royal Enfield Hunter 350 के बाद अब एडवेंचर बाइक Royal Enfield Himalayan 750 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. हाल ही में Himalayan 750 को लेह की सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. जहां Royal Enfield की ये नई बाइक नए दमदार डिजाइन और अलॉय व्हील्स के साथ नजर आई. चलिए जानते हैं कब लॉन्च हो सकता है Himalayan 750 और क्या है इसमें खास.

अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लुक में आएगा नजर

एक रिपोर्ट के अनुसार, Royal Enfield अपने नए बाइक Himalayan 750 को टूरिंग सेगमेंट में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है. बाइक के कुछ फीचर्स लीक हो चुकी है. जिसके अनुसार, Himalayan 750 में वायर स्‍पोक व्‍हील्‍स और गोल आकार का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया जा सकता है. जिससे इस बाइक का लुक और भी दमदार हो सकता है. Himalayan 750 का लुक पहले से और भी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी हो सकता है, जो यंगस्टर्स और राइडर्स को काफी पसंद आ सकता है. लीक रिपोर्ट के अनुसार Himalayan 750 में ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी और गूगल मैप नेविगेशन जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Royal Enfield Himalayan 750 में 750cc इनलाइन-ट्विन इंजन मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह ब्रांड के 650cc लाइनअप पर देखे गए 649cc इंजन का एक अपग्रेडेड वर्जन है. पावर और टॉर्क आउटपुट अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक में 50 bhp से ज्यादा की पावर और 60Nm टॉर्क जेनरेट करने कि क्षमता होगी. वहीं, स्मूद और हाईवे-फ्रेंडली राइडिंग के लिए Himalayan 750 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है.

टूरिंग के लिए परफेक्ट

Royal Enfield Himalayan 750 सिर्फ अट्रैक्टिव और पावरफुल ही नहीं बल्कि लंबे ट्रैवलिंग के लिए भी खास डिजाइन की गई है. बाइक में एक नया फ्रेम और सब-फ्रेम मिलेगा, जो आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन को सपोर्ट करेगा. बाइक का ये सेटअप इसे हाईवे और टूरिंग के लिए परफेक्ट बनाता है. ऐसे में अगर आपको बाइक से ट्रैवलिंग करने का शौक है, तो आपके लिए ये बाइक परफेक्ट साबित होगा. इसे आप न सिर्फ गड्ढे भरे रास्तों में आसानी से दौड़ा सकते हैं बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी चला सकते हैं.

मिलेंगे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

सिर्फ डिजाइन और इंजन ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी नई Himalayan 750 को अपग्रेड किया गया है. इसमें बाइकर्स को Google Maps नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. जिससे राइडर्स टूरिंग के दौरान जरूरी जानकारी डिस्प्ले पर ही ले सकेंगे.

कब होगी लॉन्च

लॉन्च को लेकर Royal Enfield ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सबसे पहले नई Himalayan 750 को EICMA 2025, मिलान (इटली) में शोकेस कर सकती है. जिसके बाद भारत में इसे कंपनी ऑफिशयली साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है.

2 लाख से भी कम में आते हैं ये Adventure Tourer Bikes, लुक ऐसी की तुरंत राइड करने का मन करें

Tata Harrier EV vs Mahindra BE6: EV सेफ्टी और एफिशिएंसी में कौन है EV…

Parivahan पोर्टल पर गाड़ी की डीटेल अपडेट करना क्यों है जरूरी?…