Ola Roadster की डिलीवरी कब? 501 Km रेंज और कम कीमत हैरान करने वाला है

Ola Roadster Delivery: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Roadster की जल्द ही ग्राहकों को डिलीवर करने जा रही है। हाल ही में ओला ने इस बाइक को तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था।

By Rajveer Singh | April 16, 2025 8:45 PM

Ola Roadster Delivery: ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster को दमदार परफॉरमेंस के साथ डीजाइन किया है. बाइक का स्टाइलिश लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. ओला की ये बाइक पूरी तरह कटींग एज टेक्नोलॉजी से लैस है. जिसमें बेस मॉडल के रूप में Roadster X जिसकी कीमत 84 हजार 999 रूपयें, टॉप मॉडल Roadster X Plus जिसकी कीमत 1 लाख 14 हजार 999 रूपयें और मिड मॉडल Roadster की कीमत 1 लाख 04 हजार 999 रूपयें हैं.

Roadster X के बारें में जानें

ओला ने इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X को 2.5 /3.5/ 4.5 बैटरी पैक के साथ तैयार किया है. जो 252 km का ऑन रोड रेंज देता है. इसके 118 Kmph के टॉप स्पीड को कंट्रोल करने के लिये इसमें ड्रम ब्रेक दिया गया है.

Pic credit -ola

Roadster X की एक्स शोरूम प्राइस 84 हजार 999 रूपये है. एलइडी हेड लैंप के साथ इस बाइक में आपको 4.3 इंच का एलइडी कलर डिस्प्ले मिलता है.

यह भी पढ़ें: Top 5 Electric Scooters: भारत के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ

Roadster X Plus के बारें में जानें

ओला ने Roadster X Plus को दो 4.5 और 9.1 बैटरी पैक के साथ बनाया है. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 14 हजार 999 रुपये रखी गई है. इस बाइक की ऑन रोड रेंज 501 Km की है.

Pic credit -ola

जो 125 Kmph की टॉप स्पीड देता है. एलईडी हेड लैंप के साथ इस बाइक में आपको 4.3 इंच का एलईडी कलर डिस्प्ले मिलता है. इस बाइक की हाई स्पीड को कंट्रोल करने के लिये डीस्क ब्रेक भी लगाया गया है.

कब तक मिलेगी ओला इलेक्ट्रिक बाइक

ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 2 फरवरी को अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. इन बाइक्स को लॉन्च होते ही ओला के ग्राहकों ने तेजी से बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी.ओला ने कहा की जल्द से जल्द इन सभी बाइक्स को ऑथराइज्ड डीलरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. देश के कई राज्यों के शोरूम्स में ओला के इलेक्ट्रिक बाइक पहुंच भी गये हैं. ये बाइक्स जल्द ही ग्राहकों को डिलीवरी की जायेगी. ओला के सीओ ने कहा की हमारी बाइक्स थर्ड जनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ रही है. जिसमें फ्लैट केवल, मिड ड्राइव मोटर, सिंगल एवीएस वायर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें: TVS ने अपाचे की 60 लाख यूनिट बेची। अपाचे की RR और RTR सीरीज बाइक्स का क्रेज