Bajaj Pulsar से लेकर TVS Apache तक, 30 हजार की रेंज में घर ले जाएं अपनी मनपसंद बाइक, पढ़ें पूरी खबर

Bajaj Pulsar, TVS Apache, Buy Second Hand Bike: देश में जितनी मांग नये टू-व्हीलर्स की है, उतनी ही डिमांड सेकेंड हैंड टू-व्हीलर्स की है. अगर आप बजाज पल्सर या टीवीएस अपाचे जैसी कोई पावरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है, तो हम आपके लिए अच्छी खबर लाये हैं. जी हां, लाखों की बाइक को सस्‍ते में खरीदने का शानदार मौका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 11:04 PM

Bajaj Pulsar, TVS Apache, Buy Second Hand Bike: देश में जितनी मांग नये टू-व्हीलर्स की है, उतनी ही डिमांड सेकेंड हैंड टू-व्हीलर्स की है. अगर आप बजाज पल्सर या टीवीएस अपाचे जैसी कोई पावरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है, तो हम आपके लिए अच्छी खबर लाये हैं. जी हां, लाखों की बाइक को सस्‍ते में खरीदने का शानदार मौका है.

अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदना चाहते हैं, लेकिन असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें, तो droom.in के जरिये बाइक ले सकते हैं. आप इस वेबसाइट के जरिये अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक चुन सकते हैं. यहां आपको 30 हजार रुपये की रेंज में पुरानी पल्सर और अपाचे बाइक मिल जाएगी. आइए जानें डीटेल्स-

Bajaj Pulsar 135LS बाइक का 2012 मॉडल ड्रूम डॉट इन से खरीदा जा सकता है. फर्स्ट ओनर की यह बाइक 83,000 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें 13 बीएचपी की पावर देने में सक्षम 135 सीसी का इंजन लगा है. इसकी कीमत 30,600 रुपये रखी गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह बाइक 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Also Read: Bajaj Pulsar NS 125 ज्यादा शानदार या दमदार? तस्वीरों में जानें सारी खूबियां

TVS Apache RTR 180cc बाइक का 2011 मॉडल ड्रूम डॉट इन से आप खरीद सकते हैं. फर्स्ट ओनर की यह बाइक 90,000 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें 17.2 बीएचपी की पावर देने में सक्षम 179 सीसी का इंजन लगा है. इसकी कीमत 30,600 रुपये रखी गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Also Read: TVS Apache RTR 160 4V : अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक बनकर लौटी प्रीमियम मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version