Nokia ने लॉन्च किया शानदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

HMD Global ने Nokia ब्रांड का एक सस्ता स्मार्टफोन Nokia 1.4 को लॉन्च किया है. कंपनी का यह एंट्री लेवल हैंडसेट पिछले साल मार्च में लॉन्च किये गए Nokia 1.3 का अपग्रेड वर्जन है. इस Nokia Mobile फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है. यह फोन गूगल एंड्रॉयड गो प्रोग्राम पर बेस्ड है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 12:30 PM

HMD Global ने Nokia ब्रांड का एक सस्ता स्मार्टफोन Nokia 1.4 को लॉन्च किया है. कंपनी का यह एंट्री लेवल हैंडसेट पिछले साल मार्च में लॉन्च किये गए Nokia 1.3 का अपग्रेड वर्जन है. इस Nokia Mobile फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है. यह फोन गूगल एंड्रॉयड गो प्रोग्राम पर बेस्ड है. फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, चारकोल, डस्क और Fjord.

नोकिया 1.4 की कीमत (Nokia 1.4 Price)

नोकिया 1.4 के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99 डॉलर (लगभग 7,200 रुपये) है. इस नोकिया स्मार्टफोन को दो और वेरिएंट्स में उतारा गया है, 1 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. हालांकि इन दोनों मॉडल्स की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी आनी अभी बाकी है.

नोकिया 1.4 स्पेसिफिकेशंस (Nokia 1.4 Specifications)

डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 1.4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है. फोन में 6.51 इंच एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम 215 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: Nokia 5G: JIO के बाद अब Nokia भी सस्ते 5G स्मार्टफोन की रेस में शामिल, यहां समझें पूरा प्लान

Nokia 1.4 हैंडसेट के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा. फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी, वाई-फाई और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है. सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Nokia 1.4 फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह नॉर्मल 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह फोन दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन के डाइमेंशन्स (लंबाई x चौड़ाई x मोटाई) 166.42 x 76.72 x 8.7 मिलीमीटर और वजन 178 ग्राम है.

Also Read: Best Smartphone Under Rs 15000: 6GB रैम वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत है 15 हजार रुपये से कम, जानें कीमत और सारी खूबियां

Next Article

Exit mobile version