लेनोवो ने लांच किया K6 पावर, कीमत 9,999 रुपये

लेनोवो कंपनी ने K6 पावर स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है. लेनोवो कंपनी का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबर्दस्त पैठ है. हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 3 जीबी रैम के साथ लांच हुए इस फोन में 5 इंच फुल एचडी (1920×1090 पिक्सल) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 29, 2016 7:38 PM

लेनोवो कंपनी ने K6 पावर स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है. लेनोवो कंपनी का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबर्दस्त पैठ है. हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 3 जीबी रैम के साथ लांच हुए इस फोन में 5 इंच फुल एचडी (1920×1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. अन्य फीचर्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. सेल्फीपसंद लोगों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात है कि कैमरा में ब्यूटीफिकेशन मोड भी है.

लेनोवो ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है. फोन में 48 घंटे बैटरी चलने का दावा किया है. K6 पावर में 4G कनेक्टिवीटी है. इसकी मैमोरी 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version