Microsoft का सरफेस -प्रो टैबलेट 4 जनवरी को होगा भारत में पेश

मुंबई : माइक्रोसाफ्ट कारपोरेशन अपना नया टैबलेट सरफेस प्रो-4 जनवरी में भारत में पेश करेगी. माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने आज यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘हम सरफेस प्रो-4 जनवरी व लूमिया 950 दिसंबर में भारत में लाएंगे. ‘ उन्होंने कहा कि कंपनी ‘का प्रयास यही रहता है कि हर नागरिक, हर कंपनी व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 5, 2015 4:25 PM

मुंबई : माइक्रोसाफ्ट कारपोरेशन अपना नया टैबलेट सरफेस प्रो-4 जनवरी में भारत में पेश करेगी. माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने आज यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘हम सरफेस प्रो-4 जनवरी व लूमिया 950 दिसंबर में भारत में लाएंगे. ‘ उन्होंने कहा कि कंपनी ‘का प्रयास यही रहता है कि हर नागरिक, हर कंपनी व हर सरकारी संगठन अधिक से अधिक हासिल कर सके. हाल ही में पेश माइक्रोसाफ्ट क्लाउड व सरफेस प्रो4 के साथ ग्राहकों के पास नई वृद्धि व अवसर हासिल करने के लिए जरुरती डिजिटल प्रौद्योगिकी होगी. ‘ हैदराबाद में जन्मे नाडेला यहां देश में कंपनी के सबसे बडे ग्राहक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उद्योग जगत के अनुसार सरफेस प्रो4 की कीमत 75,000 रुपये व अधिक होगी.

कंपनी लूमिया 950 व 950 एक्सएल दिसंबर में पेश करेगी. विंडोज10 पर आधारित सरफेस प्रो4 टैबलेट में सभी डेस्कटाप साफ्टवेयर काम करेंगे और इस तरह से ये लैपटाप ही है. इसका वजन सिर्फ 766 ग्राम है.माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने कहा कि क्लाउड व मोबाइल प्रौद्योगिकी पहले ही यहां उद्योग को पे्ररित कर रही है.

Next Article

Exit mobile version