एप्पल ने लांच किया अबतक का सबसे बड़ा आईपैड

न्यूयॉर्क : विश्व की सबसे बडी मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल ने आज अब तक के सबसे बडे आईपैड को लॉन्च कर दिया. सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में एप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की. यह एप्पल द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बडा आईपैड है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 10, 2015 12:02 PM

न्यूयॉर्क : विश्व की सबसे बडी मोबाइल कंपनियों में से एक एप्पल ने आज अब तक के सबसे बडे आईपैड को लॉन्च कर दिया. सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में एप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की. यह एप्पल द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बडा आईपैड है. आईपैड प्रो में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है और एक कलम भी इसके साथ में है जो ‘एप्पल पेंसिल’ का ही रूप है.

इसमें माइक्रोसॉफ्ट और एडोब की एप्लीकेशन भी चलाई जा सकेंगी. इसकी शुरुआती कीमत 32 जीबी के लिए 799 अमेरिकी डॉलर और 128 जीबी के लिए 949 अमेरिकी डॉलर रखी गयी है, जबकि एप्पल पेंसिल की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर होगी. यह नवंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version