इंतजार खत्‍म : Samsung की बहुप्रतिक्षित Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge लांच

सैमसंग कंपनी ने सोमवार 23 मार्च को अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन की कड़ी में सबसे एडवांस स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस 6 और गैलेक्‍सी एस 6 एज लांच कर दिया है. कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए मीडिया को पहले से ही इन्‍वाइट भेज दिया है. हाल ही में सैमसंग ने बार्सिलोना में हुए ‘अनपैक्‍ड इवेंट 2015’ में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2015 4:45 PM
सैमसंग कंपनी ने सोमवार 23 मार्च को अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन की कड़ी में सबसे एडवांस स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस 6 और गैलेक्‍सी एस 6 एज लांच कर दिया है. कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए मीडिया को पहले से ही इन्‍वाइट भेज दिया है. हाल ही में सैमसंग ने बार्सिलोना में हुए ‘अनपैक्‍ड इवेंट 2015’ में इस फोन को लॉन्‍च किया था.
बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्‍सी एस6 की कीमत 49,990 से 54,999 रुपये के बीच होगी. जबकि गैलेक्‍सी एस6 एज की कीमत 64,990 से 69,999 के बीच हो सकती है. दोनों स्‍मार्टफोनों में कुछ फीचरों जैसे बैटरी और डाइमेंसन को छोड़कर बाकी सभी फीचर एक ही जैसे हैं.
इंतजार खत्‍म : samsung की बहुप्रतिक्षित galaxy s6 और galaxy s6 edge लांच 2
स्‍पेसिफिकेशन:
– सैमसंग गैलेक्‍सी एस6 और एस6 एज दोनों स्‍मार्टफोनों में 5.1 इंच एचडी क्‍वाड एमोलेड डि‍स्‍पले दिया गया है.
– मैमोरी की बात करें तो गैलेक्‍सी एस6 और गैलेक्‍सी एस6 एज 32जीबी,64जीबी और 128जीबी वाले इंटरनल स्‍टोरेज के साथ उपलब्‍ध है.
-इनमें 3GB LPDDR4 रैम दिया गया है.
– कैमरा ऑप्‍सन में गैलेक्‍सी एस6 और एस6 एज में 16MP OIS बैक कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है.
-दोनों ही फोन एंड्रायड के लेटेस्‍ट ओएस एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से अपडेट होगा.
-दोनों ही स्‍मार्टफोन वायरलेस WPC1.1 के साथ हैं. गैलेक्‍सी एस6 में 2550 एमएएच और एस6 एज में 2600 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version