Redmi K20, K20 Pro भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माताकंपनी Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Redmi K20 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें, तो ये स्मार्टफोन फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, नये ऑरा प्राइम डिजाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल से लैस हैं. इसके अलावा, रेडमी के20 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 4:45 PM

चीन की स्मार्टफोन निर्माताकंपनी Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Redmi K20 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें, तो ये स्मार्टफोन फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, नये ऑरा प्राइम डिजाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल से लैस हैं.

इसके अलावा, रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जबकि रेडमी के20 स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगा.

दोनों नये स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर है, जबकि 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4000mAh की बैटरी दी गई है. K20 और K20 प्रो स्मार्टफोन MIUI 10 पर चलते हैं.

Redmi K20 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.39 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • फ्रंट कैमरा : 20 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 48 + 8 + 13 मेगापिक्सल
  • रैम : 6 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी क्षमता : 4000 एमएएच

Redmi K20 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.39 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • फ्रंट कैमरा : 20 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 48 + 8 + 13 मेगापिक्सल
  • रैम : 6 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी : 4000 एमएएच

शाओमी ने इंडिया में K20 स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये रखी है, जबकि K20 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है. Xiaomiकेये हैंडसेट्स 22 जुलाई से फ्लैश सेल के जरिये फ्लिपकार्ट और mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

शाओमी ने दोनों ही स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर्स देने का भी एलान किया है. पहली सेल के दौरान अगर यूजर्स इस स्मार्टफोन को ICICI के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को यह स्मार्टफोन खरीदने पर डबल डेटा का फायदा भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version