MG Motor ने भारत में लॉन्च किया SUV Hector, कीमत Rs 12.18 हजार

गुरुग्राम: एमजी मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी कार हेक्टर को भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने इस कार की कीमत 12.18-16.88 लाख रुपये के बीच रखी है. इस मॉडल की डिलिवरी अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. हेक्टर देश में कंपनी की पहली कार है. कंपनी की इस साल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 27, 2019 4:42 PM

गुरुग्राम: एमजी मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी कार हेक्टर को भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने इस कार की कीमत 12.18-16.88 लाख रुपये के बीच रखी है.

इस मॉडल की डिलिवरी अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. हेक्टर देश में कंपनी की पहली कार है. कंपनी की इस साल बैट्री से चलने वाली एसयूवी ‘ईजेडएस’ (EZS) को भी बाजार में उतारने की योजना है.

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि 10,000 वाहनों के लिए बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा, ग्राहकों ने मूल्य जाने बिना जिस स्तर पर बुकिंग करायी है, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि हेक्टर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

एमजी मोटर गुजरात के हालोल में विनिर्माण संयंत्र लगाने सहित देश में कारोबार को स्थापित करने में पहले ही 2,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. कंपनी का लक्ष्य अगले चार साल में कुल-मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की है.

Next Article

Exit mobile version