Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Realme ने सोमवार को भारत में दो हैंडसेट्स लॉन्च किये, Realme 3 Pro और Realme C2. Realme 3 Pro जहां बजट कैटेगरी का फोन है, वहीं Realme C2 को कंपनी ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा है. यह दो वेरिएंट (2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 8:41 PM

Realme ने सोमवार को भारत में दो हैंडसेट्स लॉन्च किये, Realme 3 Pro और Realme C2. Realme 3 Pro जहां बजट कैटेगरी का फोन है, वहीं Realme C2 को कंपनी ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा है.

यह दो वेरिएंट (2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है. जहां 2GB रैम+16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है. इसका फ्रंट कैमरा AI फेशियल अनलॉक फीचर के साथ आता है. Realme C2 की पहली सेल 15 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर होगी.

Realme 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च : 25MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के अलावा ये भी हैं खूबियां

रियलमी का यह नया बजट हैंडसेट डायमंड कट डिजाइन के साथ आता है, जिसे लेजर कट टेक्नोलॉजी और थ्री-लेयर पेंटजॉब के जरिये बनाया गया है. Realme C2 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. पिछले साल से मार्केट में मौजूद Realme C1 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किये गए Realme C2 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम हैं.

Realme C2 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.1 इंच की HD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन
  • रेजॉल्यूशन : 720×1560 पिक्सल
  • स्क्रीन रेशियो – 19.5:9
  • प्रोसेसर – 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 9.0 Pie
  • मेमोरी – 2GB/3GB रैम, 16GB/32GB स्टोरेज
  • कैमरा – 5MP फ्रंट और 13+2MP रियर ड्यूल कैमरा सेटअप
  • बैटरी – 4,000 mAh

Next Article

Exit mobile version