इस महीने 8 फीसद घट गयी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री

नयी दिल्ली : छोटी गाड़ियों की बिक्री में बढोत्तरी हुई है, तो बड़ी और महंगी गाड़ियों पर भी इस महीने असर पड़ा है. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री नवंबर में गिरकर 48,160 वाहन रही. यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में आठ प्रतिशत कम है. कंपनी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 7, 2018 1:16 PM

नयी दिल्ली : छोटी गाड़ियों की बिक्री में बढोत्तरी हुई है, तो बड़ी और महंगी गाड़ियों पर भी इस महीने असर पड़ा है. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री नवंबर में गिरकर 48,160 वाहन रही. यह पिछले साल इसी महीने की तुलना में आठ प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि नवंबर महीने में चीन में उसकी बिक्री घटी है जबकि अन्य प्रमुख बाजारों में बिक्री में वृद्घि दर्ज की गयी है .

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसके जगुआर ब्रांड की खुदरा बिक्री 8.9 प्रतिशत बढ़कर 14,909 वाहन पर पहुंच गयी. हालांकि, लैंड रोवर की बिक्री घटकर 33,251 वाहन रही. यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर की तुलना में 14 प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि चीन में बिक्री एक साल पहले की अवधि की तुलना में 50.7 प्रतिशत तक की गिरी है.

Next Article

Exit mobile version