HMD ने भारत में लॉन्च किया Nokia 8110 4G Banana Phone, जानें…

नयी दिल्ली : HMD ग्लोबल ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित फोन नोकिया 8110 लॉन्च कर दिया है. बनाना फोन के नाम से मशहूर इस हैंडसेट की कीमत भारत में 5,999 रुपये है. 2.4 इंच के QVGA स्क्रीन वाला नोकिया 8110 4जी काईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह डुअल सपोर्ट 4जी हैंडसेट माइक्रो और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 12, 2018 5:06 PM

नयी दिल्ली : HMD ग्लोबल ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित फोन नोकिया 8110 लॉन्च कर दिया है. बनाना फोन के नाम से मशहूर इस हैंडसेट की कीमत भारत में 5,999 रुपये है.

2.4 इंच के QVGA स्क्रीन वाला नोकिया 8110 4जी काईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह डुअल सपोर्ट 4जी हैंडसेट माइक्रो और नैनो सिम स्लॉट के साथ आता है.

बात करें परफॉर्मेंस की, तो 512 एमबी रैम वाले नोकिया 8110 4जी 1.1 GHz डुअल कोर स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर से लैस है. नोकिया 8110 4जी की स्टोरेज 4 जीबीहै,जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें, तो नोकिया 8110 4जी फोन के रियरपैनलपर एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इस सेमी-स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है.

बैटरी की बात करें, तो नोकिया 8110 4जी में 1500mAh का पावर है. फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि नोकिया 8110 4जी डिवाइस भले ही अपनी डिजाइन और लुक के मामले में सबसे अलग और एक नया स्मार्टफोन है, लेकिनइसे कीमत और फीचर्स के मामले में भारत में पहले से मौजूद जियो फोन 2 से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version